अनिश्चितकालीन हड़ताल का जलाभिषेक से हुआ आग़ाज

छग सरकार से डीए एचआरए मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं

दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगाँव।समान भूमिका निष्पक्ष बैनर एवं सामुहिक निर्णय के तहत जिला मुख्यालय राजनांदगाँव के शिव हनुमान मंदिर ठाकुर प्यारेलाल चौक में भगवान शिव जी का जल अभिषेक कर देय तिथि से ३४ प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं सातवे वेतनमान के आधार पर गृहभाड़ा भत्ता के लिए अनिश्चित कालीन आन्दोलन का आगाज किया गया। इस अवसर पर नवीन शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष छन्नूलाल साहू, प्रदेश महामंत्री अजय कड़व, टिचर्स एशोसिएशन के जिला कोषाध्यक्ष हंस मेश्राम एवं ब्लाक अध्यक्ष अनिल शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में भगवान शिव जी पर जलाभिषेक और ओम नम: शिवाय के मंत्र के साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल का शुभारंभ किया गया। विदित हो कि अभी हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार की केबिनेट बैठक में मंत्री मंडल में बैठकर विधायक और मंत्रियों के वेतन भत्ते बढ़ा लिये गये है। परंतु बीते २ – ३ साल से अधिकारियों, क्रमचारियों एवं शिक्षकों के हक महंगाई भत्ता को प्रदाय नही किया गया है। जिससे छत्तीसगढ़ के सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं शिक्षक आक्रोशित है और अब सडक़ की लड़ाई लडऩे के लिए मजबूर हो गये है। जिलाध्यक्ष छन्नूलाल साहू ने बताया कि कर्मचारियों की जायज मांग को शंखनाद के माध्यम से छत्तीसगढ़ की सोई हुई सरकार तक पहुंचाने हेतु २५ जुलाई २०२२ से नवीन शिक्षक संघ, छत्तीसगढ़ टिचर्स एशोसिएसन और शालेय शिक्षक संघ के सामुहिक नेतृत्व और निष्पक्ष बैनर के आव्हान पर पूरे प्रदेश भर के शिक्षक सामुदाय अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है।

आज के जलाभिषेक कार्यक्रम में छन्नूलाल साहू, अजय कड़व, हंष मेश्राम, अनिल शर्मा, मनोज वर्मा, दीपक तिवारी, पंकज यादव, सुनील चन्द्राकर, सोहन वर्मा, सुनील वर्मा, रामलाल वर्मा, अहमद अली, सुदामा साहू, हेमंत निर्मलकर, गुरूदत्त सिन्हा, राजेश साहू, जितेन्द्र देवांगन, जितेन्द्र हिरवानी, उमेश टण्डन के साथ ही अन्य शिक्षकगण शामिल थे।
उक्त जानकारी संघ की ओर से अजय कड़व के द्वारा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *