थाना अम्बागढ़ चौकी क्षेत्र के ग्राम गुण्डरदेही में हुए अंधे कत्ल का खुलासा, पति ही निकला हत्यारा साक्ष्य छुपाने के लिए मृतिका के सिर को गांव के शमसान घाट के जलती चिता में जलाया
पत्नी की हत्या कर विभत्स तरिके से लाश को किया तुकड़ों में तब्दील ,पति के निशादेही पर तालाब से मृतिका के शरीर के अंग, कपड़े व हत्या में प्रयुक्त आलाजरब बरामद।
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव।विवरण :- दिनांक 14 जुलाई को प्रार्थी जगदीश साहू पिता गणेश साहू निवासी गुण्डरदेही थाना अम्बागढ़ चौकी द्वारा थाना आकर रिपोर्ट कराया गया कि दिनांक 12 जुलाई को दोहपर 03ः30 बजे से 04ः15 बजे के मध्य प्रार्थी की पत्नी पद्मिनी साहू उम्र 32 साल बिना बताये कही चली गई है जिसका दिमागी स्थिति सही नही है कि रिपोर्ट पर थाना अम्बागढ़ चौकी में गुम इंशान क्रमांक 40/2022 दिनांक 14 जुलाई दर्ज कर जांच में लिया गया। दिनांक 18 जुलाई को जगदीश साहू द्वारा थाना अम्बागढ़ चौकी आकर सूचना दिया गया कि ग्राम गुंडरदेही उसके घर के पास के तालाब में एक महिला का शव (धड़) तालाब में तैरता देखा है। जिस पर थाना अम्बागढ़ चौकी पुलिस तत्काल घटना स्थल पहुंच कर अज्ञात महिला के शव का धड़ जिसका दोनों हाथ, दोनों पैर व सर कटा हुआ मिला जिसके पेट में लोहे का पाईप तार से बंधा हुआ मिला जिस पर थाना अम्बागढ़ चौकी में मर्ग क्रमांक 43/2022 धारा 174 सीआरपीसी दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुये घटना के संबंध में तत्काल पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश, एसडीओपी अर्जुन कुर्रे को अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुये तत्काल शव की पहचान कराने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ करने व मामले का खुलासा जल्द से जल्द करने हेतु थाना प्रभारी एवं सायबर सेल को निर्देशित किया। जिसके बाद तत्काल थाना अम्बागढ़ पुलिस, सायबर सेल की टीम, फोरेंसिक टीम, गोताखोर टीम एवं डॉग स्कार्ड मौके पर पहुंची और सभी संयुक्त रूप से छानबीन करने लगी तभी गोताखोर द्वारा तालाब से शव का एक हांथ और एक पैर तार से बंधा हुआ तालाब के अंदर से निकाला गया। फोरेंसिंक टीम द्वारा प्रार्थी जगदीश साहू के घर का सुक्ष्म मुआयना किया गया जिसमें उन्हें खून के धब्बों को धोने जैसे साक्ष्य मिले जिससे पुलिस को प्रार्थी जगदीश साहू के ऊपर अपनी पत्नी को मारने का शंका हुआ। संदेही प्रार्थी जगदीश से पूछताछ करने पर वह उस शव का पहचानने से इंकार किया। दूसरे दिन दिनांक 19.07.2022 को थाना अम्बागढ़ पुलिस एवं सायबर सेल की टीम द्वारा संदेही जगदीश के घर एवं दुकान की तलाशी ली गई जिसमें उसकी पत्नी पद्मिनी के पहने हुए जेवरात उसके दूकान में छुपाकर रखा हुआ मिलने पर जगदीश साहू से गहन पूछताछ की गई जिस पर आरोपी जगदीश साहू द्वारा कबूल किया गया कि दिनांक 12.07.2022 को बच्चों के स्कूल जाने के बाद पत्नी के साथ आपसी विवाद हुआ जिसमें उसके द्वारा पत्नी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद उसने अपनी पत्नी के शव को दुकान के गोदाम में छुपाकर रखा। बच्चे जब स्कूल से आये और पूछे कि मां कहां है तब बच्चों को बताया कि वह अपने मायके चली गई है। दिनांक 12.07.2022 के रात्रि को आरोपी द्वारा साक्ष्य छिपाने की नियत से अपनी पत्नी के शव को खीचते हुए एवं कंधे में लाद कर घर से पास तालाब के किनारे ले जाकर पहने हुए कपड़े व जेवरात उतार दिये और टंगिया एवं आरीब्लेड से दोनों हांथ, पैर व गर्दन को काट कर अलग कर दिया और धड में लोहे के पाईप को घुसाकर एवं शरीर के अंगों को लोहे के तार से बांघकर तालाब के अंदर झाडियों में बांध दिया ताकि कोई अंग ना उफले और उसके सिर को पास के शमशान में दूसरे की जलती चिता में डाल कर जला दिया साथ ही अपनी पत्नी के पहने हुए कपड़े को भी तालाब के अंदर डालकर उसके उपर पत्थर रख दिया और गहनों को अपने दूकान के दराज में छिपाकर आरोपी द्वारा रखना बताया। जिसपर थाना अंबागढ़ चौकी में अपराध क्रमांक – 189/2022 धारा 302, 201 भारतीय दंड संहिता कायम कर विवेचना में लिया गया और आरोपी के निशादेही पर मृतिका के पहने कपड़े, गहने, शरीर के अंग, घटना में प्रयुक्त टंगिया, आरीब्लेड आदि को बरामद कर आरोपी जगदीश साहू पिता गणेश साहू निवासी गुण्डरदेही थाना अम्बागढ़ चौकी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
आरोपीः- जगदीश राम साहू पिता श्री गणेश राम साहू उम्र 36 वर्ष निवासी गुंडरदेही (बांधाबाजार) थाना अम्बागढ़ चौकी, जिला राजनांदगाव (छ.ग.)
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अम्बागढ़ चौकी कार्तिकेश्वर जांगड़े, सउनि शंकर बर्वे, बिसेलाल कंवर, प्रधान आरक्षक 350 उमरिया, आरक्षक 1609 इस्माइल खान, 1674 विजय कुर्रे, 44 दिलीप कुमार बांधे, 1702 माघवेंद्र नवरत्न, 454 सुशील राऊत, 136 सुरेंद्र मंडावी, 1678 सुनील सिंह, 1246 पंजा पटेल, 1366 ललित कुंजाम, 887 श्रवण दुग्गा, महिला आरक्षक 621 शशिकांता धुर्वे, सहायक आरक्षक 13 श्रवण सलामें, 104 अमृत तुलावी, 86 नरेश सलामें, सायबर सेल से प्रभारी सउनि द्वारिका प्रसाद लाउत्रे, प्र.आर. 777 अनित शुक्ला, आर0 1000 मनिष मानिकपुरी, आर0 1120 मनोज खुंटे, आर0 अवध किशोर साहू,, आर0 1320 मनीष वर्मा, आर0 1146 आदित्य सिंह, आर0 947 हेमंत साहू, एवं नगर सेना गोताखोर टीम राजनांदगाव की अहम भूमिका रही।