खरखरा नहर में डूबा डेढ़ वर्षीय बच्चा, अर्जुन्दा पुलिस की रेस्क्यू टीम ने खोजबीन किया अर्जुंदा से बहकर ओड़ारसकरी पर मृत अवस्था में मिला

अरर्जुन्दा पुलिस ने तत्परता के साथ खोजबीन किया

दैनिक बालोद न्यूज/चन्दन पटेल।अर्जुंदा थाना अंतर्गत डेढ़ वर्षीय बालक रिहान्स यादव पिता लेखराम यादव नगर अर्जुंदा वार्ड क्रमांक 01 का बताया जा रहा है मिली जानकारी के अनुसार तकरीबन 10:00 बजे बच्चा मंच के सामने खेल रहा था तभी अचानक वह वहां से गायब हो गया और उनके परिवार वाले इधर-उधर खोजने लगे नहीं मिलने पर 11:00 बजे के आसपास थाना अर्जुंदा को सूचित किया गया ।

उसके बाद थाना अर्जुंदा के द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए इस पर खोजबिन चालू किया गया नहर में बहुत पानी बह रहा था इसका आशंका करते हुए नहर में भी उनको ढूंढना चालू किया गया तकरीबन 2 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत मटिया ढूंढने पर नहीं मिला किंतु पुलिस जवान और ग्रामीण हार नहीं मानी उसके बाद और आगे गए और उनकी कोशिश सफलता में बदल गए अर्जुंदा से 3 किलोमीटर दूर ओड़रसकरी में तकरीबन 4 :15 बजे बच्चे मृत अवस्था में पाया गया पुलिस मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।अरर्जुन्दा पुलिस ने तत्परता के साथ खोजबीन किया दैनिक बालोद न्यूज/चन्दन पटेल। अर्जुंदा थाना अंतर्गत डेढ़ वर्षीय बालक रिहान्स यादव पिता लेखराम यादव नगर अर्जुंदा वार्ड क्रमांक 01 का बताया जा रहा है मिली जानकारी के अनुसार तकरीबन 10:00 बजे बच्चा मंच के सामने खेल रहा था तभी अचानक वह वहां से गायब हो गया और उनके परिवार वाले इधर-उधर खोजने लगे नहीं मिलने पर 11:00 बजे के आसपास थाना अर्जुंदा को सूचित किया गया । उसके बाद थाना अर्जुंदा के द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए इस पर खोजबिन चालू किया गया नहर में बहुत पानी बह रहा था इसका आशंका करते हुए नहर में भी उनको ढूंढना चालू किया गया तकरीबन 2 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत मटिया ढूंढने पर नहीं मिला किंतु पुलिस जवान और ग्रामीण हार नहीं मानी उसके बाद और आगे गए और उनकी कोशिश सफलता में बदल गए अर्जुंदा से 3 किलोमीटर दूर ओड़रसकरी में तकरीबन 4 :15 बजे बच्चे मृत अवस्था में पाया गया पुलिस मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *