कलेक्टर ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा कल मुख्यमंत्री का आगमन इस जगह पर उससे पहले तैयारी
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य और केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल की अध्यक्षता में 28 सितम्बर को राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम बरगा में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने ग्राम बरगा में आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कार्यक्रम स्थल, मुख्य मंच, विभागीय प्रदर्शनी स्टॉल, जनसामान्य की बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, पेयजल, बेरिकेटिंग सहित अन्य व्यवस्था का जायजा लिया गया। कार्यक्रम के व्यवस्थित आयोजन के लिए पार्किंग, जनप्रतिनिधियों और जनसामान्य की बैठक व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। ग्राम बरगा के मिनी स्टेडियम में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं मुकेश ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा, लोक निर्माण विभाग, जिला पंचायत एवं अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।