कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक ने फिर दिखाई अपना संवेदनशीलता अपने गाड़ी से उतरकर रोड़ में दुर्घटना ग्रस्त चार लोगो को इलाज के लिए पहुंचवाया
विधायक आम जनों के मददगार के रूप में अनेकों बार उदाहरण पेश कर चुके हैं
दैनिक बालोद न्यूज।कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक गांवों में दौरा कार्यक्रम मोहदीपाठ से ग्राम सिगारपुर जा रहे थे, इसी दौरान ग्राम भरदाकला में ग्राम जरवाय ( डोंगरगांव) निवासी चार लोग बघेली कार्यक्रम में आ रहे थे मोटर साईकिल में पिकअप वाले के टक्कर मारने से गंभीर रूप से घायल हो गए । उक्त घटना को देखते ही संसदीय सचिव ने अपनी गाड़ी से उतर घायलों से मिले तथा प्राथमिक उपचार के लिए तत्काल 108 बुलाकर स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाने की व्यवस्था किये । इसमें एक महिला का को गंभीर चोट आया है घायलों को समय पर ईलाज मिल जाने से जल्द ही स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा ।