खैरागढ़ विधानसभा चुनाव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव में मतदान जागरूकता अभियान के तहत 100 दीपक जलाकर 100 प्रतिशत मतदान करने के लिए किया अपील
खैरागढ़ विधानसभा में उप चुनाव का मतदान 12 अप्रैल को
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।खैरागढ़ विधानसभा में उप चुनाव 12 अप्रैल को है वही प्रशासन मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके मतदाताओं को मतदान करने जागरुक कर रहे हैं जिसमें स्कूली बच्चों के माध्यम से बैनर पोस्टर अभियान रंगोली प्रतियोगिता, हाथों में रंगोली बनाकर जागरूकता किया जा रहा है इसी क्रम में हितेश पिस्दा अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव से मौखिक अनुमति लेकर भोज कुमार साहू रेडियोग्राफर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव के आंगन परिसर में शाम को आओ 100 प्रतिशत मतदान करें लिखकर उसमें 100 दिपक जलाकर खैरागढ़ विधानसभा उप चुनाव में मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए निवेदन किया है।
इस आयोजन में प्रमुख रुप से डां अशोक बसोड खंड चिकित्सा अधिकारी ,डां सुदेश बंसोड मेडिकल आफिसर,रंजना शुक्ला आरएमए, विशाल खत्री फार्मासिस्ट,रोशन देवांगन लैब टेक्नीशियन, संतोष देशलहरे जेएसए, भुनेश्वरी साहू स्टाफ नर्स ,जशवंत कोढापे, घनश्याम साहू लैब टेक्नीशियन,धीरज रगड़े,रेनुका टांडेकर सफाई कर्मचारी ,शुभम् गुर्वे सहित अस्पताल कर्मचारी उपस्थित थे।