जिले में अनोखी शादी: दुल्हन के घर वाले सात फेरों के साथ सात पौधा व 1100 सीड बाल देकर बेटी का शादी किया

दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव ।नगर के कान्हापुरी के साहू समाज के सामाजिक भवन में हुए अनोखी शादी का चर्चा का विषय है. आमतौर पर शादी ब्याह में उपहार के तौर पर महंगे सामान देने का चलन में है लेकिन ये शादी में महंगें समान नहीं बल्कि विवाह में सात फेरों के साथ सात पौधे व 1100 सीड बाल गिफ्ट के तौर पर दुल्हन के घर वालों ने अपने दामाद को सौंपे. दरअसल शादी बालोद जिले के दल्ली राजहरा से कान्हापुरी पहुंचे थे दुल्हा जैनेंद्र सिंह ने बालोद जिले के ग्रीन कमांडो विरेन्द्र सिंह व पर्यावरण प्रेमी भोज साहू से प्रेरित होकर इस तरह का सोंच अपने ससुराल वालों के सामने रखा कुछ साल पहले विरेन्द्र सिंह व भोज साहू ने अपने शादी में इसी तरह अपने शादी के सात फेरों के साथ पौधे की मांग अपने ससुराल वालों से किये थे उनके शादी में सात पौधे देकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आम जनों को प्रेरित किया था इन्हीं से प्रेरित होकर जैनेन्द्र सिंह ने अपने ससुराल वालों से मांग रखा था जिसे दुल्हन पुष्पा के पिता लोकनाथ सिंह व माता सरस्वती देवी ने सहजता से स्वीकार किया और दुल्हा दुल्हन को उनके प्रत्येक फेरे में एक एक पौधे आम अमरूद नीम कटहल हर्रा बहेरा व मुनंगा दिया व बिदाई के समय 1100 सीड बाल भी दिए हैं जिससे बारिश के दिनों में खाली जगह पर छिड़काव करेंगे।

एक कदम पर्यावरण संरक्षण के दिशा में

इस नई परंपरा की आज हर ओर तारीफ हो रही है. इस अनोखी पहल को लोग दुनिया को प्रेरित करने वाली पहल बता रहे हैं. विश्व में पर्यावरण को बचाने के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं. उसमें इस तरह की परंपरा और पहल पर्यावरण संरक्षण का संदेश लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही है इस शादी में शामिल हुए सभी मेहमानों ने जमकर तारीफ कर रहे हैं व आने वाले समय में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगे।

दहेज के रूप में उपहार में मिलें पौधे को अपने खेत खलिहान में रोपित करेंगे

जैनेन्द्र सिंह ने बताया कि उपहार स्वरूप मिले पौधे को अपने खेत खलिहान में रोपित कर के सुरक्षित रखेंगे मेरे ससुराल वाले व मेरे होने धर्मपत्नी के समक्ष इस तरह मांग रखा तो थोड़ा अचंभित हुए क्योंकि इस दौर में सभी मंहगे गाड़ी मोटर मांगते हैं लेकिन इस तरह सात पौधे मांगने पर सहजता पूर्वक स्वीकार किया है और मुझे शादी फेरों के साथ सात पौधे रोपित करके सुरक्षित रखने का संकल्प भी लिया हूं व मैं चाहता हूं आम लोग भी इसी तरह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आगे और पर्यावरण के साथ हो रहे खिलवाड़ को रोक सके।

पर्यावरण के तहत मंडप ग्रीन थीम पर सजाया

दुल्हन के घर वालों ने शादी भवन में पंडाल से लेकर अन्य डेकोरेशन ग्रीन रंग में सजाया था ताकि पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे सकें वहीं शादी में आए मेहमानों के द्वारा भी अधिकतर महिलाएं हरा रंग के साड़ी व पुरुष वर्ग हरा रंग के शर्ट बंगाली पजामा व हरा रंग के कोटी पहने हुए थे। इस तरह सभी शादी में आए मेहमानों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए विशेष योगदान देकर अपना सहभागिता निभाएं।इस शादी समारोह में ग्रीन कमांडो विरेन्द्र सिंह पर्यावरण प्रेमी भोज साहू, खुशबू साहू, वृक्षांश साहू, प्रकृति सिंह, यशवंत टण्डन,शिवांश सिंह, तारा सिंह सहित दोनों पक्षों के मेहमान शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *