नही थम रहा हाथियों का उत्पात, दहशत में ग्रामीण

दैनिक बालोद न्यूज/बालोद जिले में नहीं थम रहा हाथियों का उत्पात बीती रात कुसुमकसा के पास एक फार्म हाउस में घुस केला पेड़ व सब्जी को रौंद दिया…तो वही सिंचाई के लिए बोर से लगे पाईप व घर में भी तोड़फोड़ कर दिया… हाथीयो को देख दहशत में ग्रामीण मजदूर को ठिठुरते इस ठंड में छत पर रात गुजारनी पढ़ी

देखें वीडियो 👆 👆

दरअसल बीती रात ग्राम कुसुमकसा-गुंण्डराटोला मार्ग स्थित एक फार्म हाउस मे हाथियो की दल घुस आया

हाथियों की आवाज सुनते ही फार्महाउस में काम करने वाले ग्रामीण मजदूर अपनी जान बचा घर के छत पर चढ़ गए और पूरी रात छत पर ही गुजारे फार्महाउस में काम करने वाले प्रत्यक्षदर्शी यशवंत कुमार ने बतलाया कि हाथियों की इस दल में कुल 17 हाथी पहुंचे थे और 3 घंटे बिता केले के पेड़ सब्जियों को रौंद सिंचाई के लिए बोर से लगे पाईप को तोड़ घर में भी तोड़फोड़ कर दिया… वही हाथियों के डर से छत पर चढ़ पूरी रात ठिठुरते ठंड में छत पर ही रात बिताए।

जिले में हाथियो की मौजूदगी से ग्रामीणो में भय का वातावरण बना हुआ है….वही वन विभाग हाथियो के मौजूदगी को देखते हुए ग्राम पुतरवाही, धोबनी, टेका डोरा, अरमुर कसा, कोकान, खर्रीटोला गाॅवो मे अलर्ट जारी कर दिया है….बता दे हाथियो का दल पिछले लम्बे समय से डौण्डी वन परिक्षेत्र के गांव में विचरण करने के बाद दल्ली राजहरा वन परिक्षेत्र इसी क्षेत्र में 2 सप्ताह से डेरा जमाए हुए हैं।