ग्राम कुम्हली में मनाया गया कर्मा जयंती
समाज को संगठित होकर रहना है क्योंकि संगठन में ताकत है संगठित रहने से बड़े से बड़े कार्य को आसानी से किया जा सकता है
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।
््् गुंडरदेही विकासखंड के अंतिम गांव ग्राम पंचायत मोखा के आश्रित ग्राम कुम्हली में जग जननी जगदंबीका कमलेश्वरी दरबार की असीम कृपा से संत शिरोमणि भक्ति दाई भक़्त माता कर्मा की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर ग्रामीण माताओं और बहनों ने कलश यात्रा निकाली तत्पश्चात मंचीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य दीपक साहू एवं विशेष अतिथि भूतपूर्व सरपंच मेहतरू राम साहू भूतपूर्व सरपंच डोमार सिंह अठभैया उपस्थित थे मंचीय कार्यक्रम की शुरुआत भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना पश्चात शुरू हुई मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा समाज को संगठित होकर रहना है क्योंकि संगठन में ताकत है संगठित रहने से बड़े से बड़े कार्य को आसानी से किया जा सकता है जिस प्रकार आप गांव वाले इस कार्यक्रम को आयोजन किए हो उसी प्रकार हर कार्यक्रम को करने का प्रयास करें मंची कार्यक्रम पश्चात ग्राम वासियों के मनोरंजन के लिए रामधुनी मंडली कचना रामधुनी पार्टी एवं भठेली भखारा रामधुनी पार्टी की प्रस्तुति हुई यह आयोजन ग्रामीण अध्यक्ष देव नारायण साहू उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार हिरवानी समाज अध्यक्ष दिलीप कुमार साहू घनसु राम साहू शालिक राम साहू थानू राम आदेश कुमार झूमर लाल साहू पंचराम पोखराम श्रीमती कला साहू श्रीमति हेमलता साहू एवं परसराम मंदिर पुजारी समस्त ग्रामवासी कुम्हली के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ