माँ कर्मा जयंती के अवसर पर जिला पंचायत सदस्य ने सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण

जिला पंचायत मद से निर्मित साहू समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।भक्त शिरोमणि माँ कर्मा जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत मटिया (ह) में जिला पंचायत मद से निर्मित साहू समाज के सामुदायिक भवन का क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य व समाज प्रमुखों की उपस्थिति में फीता काटकर लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में तैलिक कुलवंश शिरोमणि भक्त माता कर्मा की विधिवत पूजा अर्चना सभी अतिथियों के द्वारा की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि आज माँ भक्त शिरोमणि कर्मा की जयंती है जो सदा भक्ति और शक्ति की प्रतीक रही है।उनकी जयंती के शुभ अवसर पर सामुदायिक भवन का लोकार्पण करना हमें गौरवान्वित महसूस हो रहा है। अपने तन, मन और धन से सामाजिक और धार्मिक कार्यों में लगी रहने वाली माँ कर्मादेवी से हमें त्याग और धार्मिकता की शिक्षा मिलती है। माँ कर्मा के आशीर्वाद से साहू समाज निरतंर प्रगति की ओर बढ़ रहा है। साहू समाज में प्रतिभावान व्यक्तियों की कमी नहीं है। हर क्षेत्र में समाज के लोग अपनी सेवाएं दे रहे हैं। साहू समाज की एकजुटता सभी समाजों के लिए भाईचारे का संदेश देती है।जब भी समाज के विकास में मेरी आवश्यकता होगी मैं सदैव साहू समाज के लिए तत्पर रहूँगा।

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि थानसिंह मंडावी , युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गुण्डरदेही श्रीकांत वर्मा ,मंत्री युवा मोर्चा गुण्डरदेही लेखराम साहू समाज से बलदुराम साहू, राजेंद्र सार्वा,सावंत सार्वा, कौशल्या सार्वा, शिवप्रसाद हिरवानी,पूरण लाल सार्वा, कृपाराम गुरूपंच,टीकाराम सार्वा, गौतम सार्वा, दानेश्वर महमल्ला,सावित्री बाई,सुमित्रा बाई, सुशीला बाई, पँचबाई आदि सहित बड़ी संख्या में साहू समाज के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *