बघमरा गुण्डरदेही में ब्लॉक का पहला आई सी टी लैब का डिजिटल क्लास का सांसद मोहन मंडावी ने किया शुभारंभ
बघमरा स्कूल अब जाना जायेगा गुहा निषाद के नाम से
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही। समग्र शिक्षा मिशन छत्तीसगढ़ के द्वारा नगर पंचायत गुण्डरदेही के बघमरा शासकीय पुर्व माध्यमिक विद्यालय मे सात अक्टूबर शुक्रवार को ब्लाक का पहला आईसीटी लैब ( 10 कंप्यूटर सेट ) एवं दो सेट प्रोजेक्टर और लैपटॉप डिजिटल क्लास का शुभारंभ सांसद मोहन मंडावी ने किया।
गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम बघमरा में सांसद मोहन मंडावी ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बघमरा में ब्लॉक का पहला आई सी टी लैब का डिजिटल क्लास का शुभारंभ किया। सांसद ने अपने उद्बोधन में कहा अब बच्चों का पढ़ाई डिजिटल माध्यम से होगा जिससे हमारे बच्चे पढ़ाई के छेत्र में आगे बढ़कर हमारा और हमारे देश का नाम रोशन करेंगे।
बघमरा स्कूल अब जाना जायेगा गुहा निषाद के नाम से- मोहन मंडावी सांसद
छोटे छोटे बच्चियों ने एक साथ मिलकर बहुत ही सुंदर सुवा नित्य किया जिसे खुश होकर सांसद महोदय ने एक हजार रु दिए। साथ ही 8 वी में पहले आए बच्चो का सम्मान भी किया गया।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बघमरा प्राथमिक शाला विकास समिति के अध्यक्ष कलिंदा निषाद ने बच्चो के एक साथ बैठ कर खाने के लिए भवन और तालब में पचरी करन की मांग की इसके साथ साथ आए नगरवासियों ने भी अपनी समस्या सांसद के समक्ष रखी।
इस अवसर में पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू , पूर्व विधायक राजेंद्र राय, जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ,मंडल अध्यक्ष दुष्यंत सोनवानी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष लेख राम साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष रानू हेमंत सोनकर, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद जैन, अश्वनी यादव, पार्षद हरीश निषाद, पार्षद टीका राम निषाद, पार्षद शंकर यादव, सौरभ चोपड़ा, श्रीकांत वर्मा, कलिंदा निषाद, नमिता साहू, हेमंत साहू के साथ अधिकारी कर्मचारी वा स्कूल के शिक्षक बच्चे वा भरी संख्या में नगरवासी आदि उपस्थित थे।