हद है- पत्नी ने पैर नहीं दबाया तो पति ने आरी से कर दिया सिर पर हमला, पत्नी गंभीर, पति फरार
बालोद। बालोद ब्लॉक के ग्राम परसदा में एक पत्नी को अपने पति का पैर ना दबाना इतना महंगा पड़ा कि उसके जान पर बन आई। दरअसल में पति गिरधारी ने पत्नी को काम करके आने के बाद पैर दबाने के लिए कहा। पत्नी गंगा बाई ने मना कर दिया तो आवेश में आकर पति ने घर में रखे आरा( लकड़ी काटने के औजार से) पत्नी के सिर पर वार कर दिया। इतने में भी पति का मन नहीं भरा तो उसने घर पर ही रखे एक रॉड से दोबारा वार कर दिया। पत्नी जब गंभीर रूप से घायल हो गई तो पति डर के मारे वहां से फरार हो गया। चीख-पुकार सुनकर घर में मौजूद बेटी आई और मां को संभाली। आसपास के लोगों की मदद से रात में 10 बजे संजीवनी 108 बुलाकर उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां इलाज जारी है। पत्नी ने dainikbalodnews.com को बताया कि वह भी खेत में काम करके थकी हारी आई थी। पानी भर रही थी इतने में पति फरमाइश करने लगे कि आओ मेरा पैर दबाओ। उससे भी रहा नहीं गया और उसने सुना दिया कि मैं भी तो काम करके आई हूं। थोड़ा रुक भी जाओ फिर दबा दूंगी। लेकिन पति ने सब्र नहीं किया और अपना आपा खो कर पत्नी पर ही हमला शुरू कर दिया।
गांजे का करता है नशा, आए दिन मारने की देता है धमकी
पत्नी ने कहा कि उनका पति गांजे का नशा करता है। एक गांव में जाकर अपने दोस्तों के साथ रोज गांजा पीकर आता है। नशे में रहता है। मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती है। जिसके चलते वह मुझे आए दिन छोटी-छोटी बात पर विवाद करके मारने की धमकी देता रहता है। लेकिन आज बात इतनी बढ़ जाएगी मैंने भी कल्पना नहीं की थी।
पुलिस में रिपोर्ट करूं या नहीं है दुविधा में
पत्नी ने कहा कि घटना के बाद उनका पति घर छोड़कर फरार है। वह खुद अस्पताल में भर्ती है। प्राणघातक हमले पर वह इस दुविधा में है कि वह पुलिस थाने में अपने पति की शिकायत करें या ना करें। क्योंकि यहां से छुट्टी होने के बाद उन्हें घर ही जाना है। अगर पति के खिलाफ शिकायत की और उन्हें सजा हुई, वह जेल गए तो घर लौटने के बाद फिर उनसे दुश्मनी करेंगे और नहीं भी किए तो उनके साथ कभी भी इस तरह की मारपीट दोबारा हो सकती है। इसलिए असमंजस में है कि वह करे तो क्या करे। रिश्तेदारों से भी राय ले रही है। जिला अस्पताल में फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। सिर पर गंभीर चोट लगी है।