बड़ी खबर- खुद के ट्रैक्टर में दबने से किसान की मौत, खेत जुताई के दौरान इस गांव में हुई घटना

डोंगरगांव। ग्राम पथर्री निवासी दिनेश कुमार पिता महेश साहू 28 वर्ष की ट्रैक्टर में दबने से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार दिनेश खेती किसानी का काम करता था। उसके पास स्वयं का ट्रैक्टर है। जिसको वह चलाकर अपना व अपने परिवार की आजीविका चलाता था। खेती किसानी के समय में बीते दो दिनों से वह ग्राम लाममेटा (कुमरदा) में अपने एक दोस्त के खेत की जुताई करने के लिए ट्रैक्टर लेकर गया था। वह खेत की जुताई कर रहा था, उसी समय ट्रैक्टर खेत में फंस गया। जिसकी सूचना उसने अपने दोस्त को दी, जिसके बाद उसका दोस्त घर से लकड़ी का बल्ली लेकर खेत पहुंचा और दोनों मिलकर ट्रेक्टर को निकालने का प्रयास करने लगे। इसी बीच ट्रैक्टर पलट गया और स्टेयरिंग में फंसने से किसान दिनेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। दिनेश के मौत की सूचना उसके दोस्त ने गांव वालों व परिजनों को दी। जिसके बाद गांव वालों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद मृतक दिनेश की लाश को निकाला गया। पीएम के बाद मृतक का अंतिम संस्कार गृहग्राम पथर्री में हुआ। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है। परिवार में मृतक दिनेश की पत्नि व तीन बेटियां हैं। जिनके सिर से पति व पापा का एक आसरा उठ गया।

टैक्टर में दबने से युवा किसान की मौत