इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन (आई पी ए) के द्वारा मिटिंग का आयोजन किया गया था जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा किये

दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव।इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला राजनांदगांव टीम के द्वारा मिटिंग का आयोजन आर.के. गार्डन कलेक्टर बंगला के सामने किया गया था जिसमें फार्मासिस्टों के विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया जिसमें प्रमुख रूप से जिले के फार्मासिस्टों को आई पी ए के अधिक संख्या में मेम्बरशीप बनकर संगठित करने, फार्मासिस्टों के ग्रेड पे 2400 के स्थान पर 4200 करने शासन से मांग करने ,किरायेबाजी कर रहे फार्मासिस्टों को नसीहत देते हुए अपने किराये में दिये लाइसेंस को वापस लेने का दबाव डालने, संविदा में कार्यरत फार्मासिस्ट को नियमित करने शासन से मांग करने ,का निर्णय लिया गया है साथ ही शासन प्रशासन से फार्मासिस्टों के लिए वेकेंसी निकालने के लिए 23 मार्च को धरना प्रदर्शन करने के लिए अधिक संख्या में रायपुर में एकत्रित हो कर शासन प्रशासन को अपने मांगों को ध्यानाकर्षण करेंगे इस मिटिंग में प्रमुख रूप से आई पी ए जिलाध्यक्ष फार्मासिस्ट श्रेयश भस्मे, सचिव फार्मासिस्ट भोज साहू पर्यावरण प्रेमी, फार्मासिस्ट अपूर्वा सिंह , फार्मासिस्ट खिलावन कौशल, सिध्दार्थ तिवारी,अरूण भास्कर गुप्ता, आशीष कुमार कुंगवानी, पारसमणी साहू,योगेश कुमार साहू, चुम्मन लाल साहू सहित जिले के फार्मासिस्ट उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *