छत्तीसगढ़ में कहां खुलेगा नया आईआईटी, मुख्यमंत्री ने ईट रखकर दिया इस जिले को सौगात
दैनिक बालोद न्यूज़/ मिनी इंडिया व इस्पात नगरी भिलाई की शान में आज एक और सितारा जुड़ गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग जिले के भिलाई कुटेलाभांटा में आई.आई.टी. भिलाई के नए शैक्षणिक क्षेत्र कारिडोर के भूमिपूजन एवं विभिन्न भवनों के अधिसंरचना कार्यक्रम में शामिल होकर आईआईटी भिलाई के भवनों के संरचना की प्रथम ईट रखकर इतिहास गढ़ दिया है ।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कुटेला भाठा में आई.आई.टी. भिलाई के नए शैक्षणिक क्षेत्र कारिडोर के भूमिपूजन एवं
विभिन्न भवनों के अधिसंरचना कार्यक्रम में शामिल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आई.आई.टी .के माध्यम से होने वाले रिसर्च का लाभ पूरे प्रदेश को मिलने की संभावना भी जताई है। मुख्यमन्त्री भुपेश बघेल ने कहा आई.आई.टी .भिलाई ऐसी टेक्नालाजी पर काम करें जिससे कृषि आधारित उद्योगों की लागत कम हो सके, एथेनाल प्लांट की लागत कम करने की योजना बने। माइनिंग ऊर्जा, कृषि के साथ साथ पर्यावरण जल व तकनीकी के क्षेत्र में होने वाले रिसर्च छत्तीसगढ़ के लिए उपयोगी हो सकती है मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू के विजन भिलाई इस्पात सयंत्र से आज भिलाई शहर की दुनिया भर में शान, मान और अभिमान है। साथ ही पंडित नेहरू द्वारा आरंभ किये गए आईआईटी की यह श्रृँखला भिलाई तक पहुंची है। भिलाई देश का तेईसवां आईआईटी है। यह हमारा गौरव है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल में सबसे पहले सुपर स्ट्रक्चर पर ईंट रखी। यह ब्रिक लेयिंग सेरेमनी का हिस्सा होता है। इसके बाद कार्यक्रम स्थल से मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य के शिलापट्ट का अनावरण किया। इसके बाद उन्होंने थ्री डी माडल का अनावरण भी किया।
आईआईटी के डायरेक्टर रजत मुना ने आईआईटी कैम्पस निर्माण की पूरी जानकारी देते हुए कहा कि
यह कैम्पस पूरी तरह पर्यावरण और ऊर्जा संरक्षित होगा, सोलर ऊर्जा और 50 प्रतिशत पानी का उपयोग किया जाएगा। 5 स्टार रेटिंग के अनुसार ये आई आई टी होगा ।