कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव एवं विधायक गुंडरदेही का 19 मार्च का दौरा कार्यक्रम निर्धारित

विभिन्न कार्यक्रम में शिरकत करेंगे

दैनिक बालोद न्यूज।कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक का 19 मार्च दिन शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे अर्जुंदा – फाग प्रतियोगिता सुबह 11:00 बजे,,मोहंदीपाठ – फाग प्रतियोगिता दोपहर 12:00 बजे,सुरेगांव – विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं फाग प्रतियोगिता दोपहर 2:00 बजे,सलौनी (पैरी)- फाग प्रतियोगिता दोपहर 3:30 बजे इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। उक्त जानकारी सागर साहू मिडिया प्रभारी संसदीय सचिव व विधायक गुंडरदेही ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *