कैंसर जैसे गंभीर रोग से पीड़ित गरीब महिला को सांसद स्वेच्छानुदान राशि से महज पांच हजार रुपए देकर औपचारिकता निभा रहे हैं जन प्रतिनिधि
जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर व जनप्रतिनिधियों ने प्रदान किया चेक
दैनिक बालोद न्यूज।बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखंड अंतर्गत ग्राम ईरागुड़ा निवासी रुखमन साहू की धर्मपत्नी इंद्रा साहू कैंसर से पीड़ित हैं आइसक्रीम बेचकर जीवन यापन करने वाले रुखमन साहू की पत्नी को गरीबी और मुफलिसी के बाद कैंसर की बीमारी ने ऐसा गहरा जख्म दिया है कि उनके घाव ही नहीं भर रहे। रुखमन साहू ने बताया कि उनकी पत्नी के ईलाज के लिए प्रतिमाह एक हजार रुपए का खर्च होता है लेकिन दवाइयों का खर्च उठाने में कठिनाई होने के कारण उन्होंने क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेता पुष्पेंद्र चंद्राकर को अपनी व्यथा सुनाई।
जिस पर जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने तत्काल अपनी ओर से एक माह के दवाई के खर्च का प्रबंध किया तथा कांकेर लोकसभा के सांसद मोहन मंडावी को इनकी समस्याओं से अवगत कराकर स्वेच्छानुदान राशि जारी करने की माँग की। जिस पर सांसद ने इसे संज्ञान में लेकर महज 5000 रुपए की स्वेच्छानुदान राशि जारी की जिसके चेक को जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने ईरागुड़ा पहुँचकर चेक के माध्यम से राशि प्रदान की। कैंसर जैसे गंभीर बीमारी पर सांसद ने अपने सांसद निधि से महज पांच हजार रुपए देकर कितना गंभीर है ये ऐ बता रहे हैं एक सांसद के द्वारा कैंसर जैसे गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्ति को दिए पांच हजार की राशि एक औपचारिकता व उंट के मुंह पर जीरा जैसे मुहावरे को प्रदर्शित कर रहे हैं ।
फिर भी इस सहयोग राशि के लिए रुखमन साहू एवं उनके परिवार ने सांसद मोहन मंडावी व जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर का इस पांच हजार के सहयोग राशि के लिए आभार व्यक्त किया।
इस पांच हजार के सहयोग राशि देने के दौरान उनके साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष ठाकुरराम चंद्राकर, सांसद प्रतिनिधि एवं भाजपा मंडल महामंत्री थानसिंह मंडावी, ईरागुड़ा के सरपँच योगेश चंद्राकर आदि उपस्थित रहे।