दलेश्वर साहू विधायक व अध्यक्ष अपिव प्राधिकरण के द्वारा गांव से लेकर शहर तक करोड़ों रुपए का स्वीकृति देकर खोले विकास के द्वार- टीकेश साहू
राजनांदगांव जिले में विकास कार्यों के लिए 474.03 लाख रुपए की स्वीकृति दी है
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।दलेश्वर साहू विधायक व अध्यक्ष अपिव प्राधिकरण के द्वारा करोड़ों रुपए शहर से लेकर गांव तक करोड़ों रुपए की स्वीकृति दी गई है जिससे गांव से लेकर शहर तक विकास की गंगा बहेगी।
जिस पर टीकेश साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगांव ने इस विकास कार्यों के स्वीकृत करने पर कहा है कि
दलेश्वर साहू विधायक को आभार व्यक्त करते हुए बताया डोंगरगांव विधानसभा अंतर्गत विभिन्न कार्य स्वीकृत हुए हैं जिसमें शेड निर्माण सामुदायिक भवन साहू पारा डोंगरगांव 2 लाख , बाजार चबुतरा मटिया 9.70 लाख ,मंच निर्माण सिवनी खुर्द 1.50 लाख, व्यावसायिक परिसर निर्माण कोहका डोंगरगांव 3 लाख , सामुदायिक भवन में जीणोद्धार सोनकर पारा रूदगांव 2 लाख,नाली निर्माण धनकर गली मोखली 3 लाख, सामुदायिक भवन जीर्णोद्धार कोपेडीह 1.35 लाख,मंच मरम्मत जीर्णोद्धार कार्य बुढादेव पैरी 2 लाख, स्लुस गेट निर्माण तालाब के पास रेंगाकठेरा 1.50 लाख,नाली निर्माण कार्य रेंगाकठेरा 3 लाख, आजीविका शेड निर्माण बडभूम 6 लाख, कम्प्यूटर क्रय हाई स्कूल/मीडिल स्कूल डोंगरगांव/डोंगरगढ़ 5.16 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण दर्राबांधा 2 लाख,खेल उपकरण शास अंबेडकर महाविद्यालय डोंगरगांव 4 लाख,मंच में शेड निर्माण हाई स्कूल आलीवारा 6 लाख,स्कुल के गैलरी मे शेड निर्माण आलीवारा 3 लाख आजीविका शेड निर्माण पटपर 6 लाख, सीसी रोड निर्माण जारवाही 2 लाख,पुलिया निर्माण एवं मैदान समतलीकरण कन्हारडबरी 10 लाख, जीर्णोद्धार कार्य प्राथमिक आला रामपुर 4लाख, खेल मैदान समतलीकरण मटिया 10 लाख, सामुदायिक भवन किचन निर्माण शेड मनेरी 1.50 लाख,मंच निर्माण कार्य मंदिर के पास मनेरी 2 लाख,मंच निर्माण कार्य माथलडबरी 2 लाख,नाली निर्माण कार्य घनश्याम साहू के घर के पास वार्ड 14 डोंगरगांव 3.43 लाख, पुष्पा वाटिका में एन्टरलाॅक वार्ड नं 10 डोंगरगांव 2 लाख,तालाब सौन्दर्यीकरण डोंगरगांव 10 लाख,सीसी रोड निर्माण दयालु के घर के पास 1 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण नांदिया 2 लाख,मंच जिर्णोद्धार अर्जुनी 60 हजार,शेड निर्माण कार्य सिर्रा/ कु भाठागांव 2 लाख,मंच में स्टील रेलिंग कान्हार डबरी 85 हजार, सामुदायिक भवन जीर्णोद्धार आलीखुटा 1.35 लाख,चबुतरा में ग्रील निर्माण कोपेडीह 25 हजार , सामुदायिक भवन जीर्णोद्धार कोकपुर 2 लाख, टाईल्स एवं ग्रील निर्माण सामुदायिक भवन अर्जुनी 2 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण खपरी 3 लाख स्वीकृत किया है इसके साथ ही राजनांदगांव जिले के विकास के लिए दलेश्वर साहू ने 474.03 लाख रुपए का स्वीकृति किया इस स्वीकृति से कार्यकर्ताओं से लेकर आम जनो में खुशी की लहर दौड़ रही है इस विकास कार्य के स्वीकृत पर पुरे क्षेत्र के जनता के तरफ से टीकेश साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगांव के द्वारा विधायक को आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया है।