कोरोना के बीच एक राहत भरी खबर, जॉब कार्ड का नवीनीकरण जोरों पर है

दैनिक बालोद न्यूज/प्रतिभा सोनकर/अर्जुन्दा।कोरोना काल में भी सरकारी योजनाओं के कार्य को पंख लगाकर कार्य करते दिख रहे कर्मचारी ग्राम चीचा में जॉब कार्ड का नवीनीकरण का कार्य जोरो पर है । आपको बता दे की महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्रामीण परिवारों को कम से कम 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाता है । इस हेतु 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियो का जॉब कार्ड बनाया गया है जिसके माध्यम से गाँव में ही अकुशल श्रमिको को रोज़गार उपलब्ध कराया जाता है ।

इस योजना के तहत गरीब परिवारों को जॉब कार्ड प्रदान किया जाता है । जॉब कार्ड में लाभार्थी द्वारा किए जाने वाले कार्यों की सभी जानकारी शामिल होती है | प्रत्येक वर्ष लाभार्थियों के लिए एक नया नरेगा कार्ड तैयार किया जाता है | अगर आप भी नरेगा कार्ड बनवाना चाहते है तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | कोई भी उम्मीदवार जो नरेगा के योग्यता और मानदंड को पूरा करता है वह नरेगा कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है।

इस योजना से लाभान्वित करने हेतु ग्राम चीचा विकासखंड गुंडरदेही के ग्राम पंचायत में जॉब कार्ड का नवीनीकरण रोजगार सहीयका कुलेश्वरी ठाकुर के द्वारा किया जा रहा है । इस गावँ में कुल 348 जॉब कार्ड है । इस अवसर पर सरपंच लक्ष्मीनारायण,सचिव रश्मि निर्मलकर उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *