अवैध शराब बिक्री कर रहे 01 आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

32 नग पौवा कीमती 2560/- रूपया जप्त

दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।थाना डोंगरगांव पुलिस – पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह राजनांदगांव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार मानपुर एव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जुन कुर्रे अं. चौकी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही हेतु पुलिस टीम रवाना किया गया ।
रवाना पुलिस टीम को मुखबीर सुचना मिला की माहरसिंह राजपुत निवासी ग्राम महरूम के द्वारा अपने दुकान ,ग्राम महरूम मे मात्रा से अधिक शराब रखकर बिक्री कर रहा है कि सूचना प्राप्त करते हुए डोंगरगांव पुलिस टीम रवाना हुआ, रवाना टीम द्वारा ग्राम महरूम मे पहुचकर मुखबीर के बताये जगह पर जाकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति माहरसिंह राजपुत पिता नंदलाल सिंह राजपुत उग्र 65 साल, निवासी ग्राम महरूम,थाना डोंगरगांव,जिला राजनांदगांव को पकड़ा गया जिसके पास से 32 पोवा देशीले। शराब प्रत्येक मे 180 एमएल भरा कुल मात्रा 5.760 बल्क लीटर कीमती 2560/ रूपये के गिला आरोपी के पास मात्रा से अधिक शराब रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नही पेश करने से आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबाकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा मे लिया लेकर आरोपी के खिलाफ 105/22 धारा 34(2) आबाकारी एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया । सम्पूर्ण कार्यवाही में प्रआर राणाप्रसन्ना , प्रआर प्रकाश चन्द्रवंशी का विशेष योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *