ग्लूकोमा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन
ग्लूकोमा दिवस 6 मार्च से 12 मार्च तक चलेगा
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।तारण प्रकाश सिन्हा कलेक्टर , जिला- राजनांदगांव की अध्यक्षता और जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी व जिला- नोडल अधिकारी डॉ. एम. के. भू आर्य के निर्देशन व खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए. के. बंसोड़ के मार्गदर्शन में 07 मार्च दिन सोमवार को शासकीय वृद्धा आश्रम भवन डोंगरगांव में मितानिन प्रशिक्षण कार्यक्रम में 40 वर्ष से अधिक आयु के मितानिनों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमें कुल 127 मितानिनों का परीक्षण हुआ, जिसमें कुल 70 मितानिनों को निशुल्क चश्मा वितरण किया गया ।और सभी मितानिनों को ग्लूकोमा के बारे में विस्तृत जानकारी व सावधानियां आंखों के रखरखाव के बारे में, वरिष्ठ नेत्र सहायक अधिकारी ए के शुक्ला (टप्पा) कोमल दास साहू (आसरा) विवेक सोनी (अर्जुनी) संजय साहू (बड़गांव चारभाठा) खुशाल साहू (खुज्जी) द्वारा बताया गया एवं इस कार्यक्रम में जुगन साहू बीसी और सभी मितानिन प्रशिक्षक उपस्थित रहें ।