जिस घायल व्यक्ति को रात 11 बजे अस्पताल में भर्ती कराया था उस व्यक्ति को कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक ने अस्पताल पहुंच कर हालचाल जाना
विधायक के इस संवेदनशीलता व मिलनसार होने के कारण आम जनों के बीच में लोकप्रियता बना हुआ
दैनिक बालोद न्यूज/अर्जुन्दा।बीते रात्रि को 11 बजे गुंडरदेही देसी मदिरा दुकान के सेल्समैन प्रदीप कुमार मंडल पिता व्यास नारायण मंडल उम्र 32 वर्ष ड्यूटी कर अपने घर अर्जुंदा टिकरी हो जा रहे थे तभी अचानक अपने गांव से तकरीबन 1 किलोमीटर पहले सामने पहिया के फट जाने से वाहन बैलेंस होकर गिर थे तभी गुंडरदेही की ओर से क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद रायपुर मीटिंग अटेंड कर आ रहे थे तभी उनको देखकर अपना वाहन वही रोके और तत्काल अर्जुंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से 108 बुलाकर उनको हॉस्पिटल लेकर आए उसके पश्चात ड्यूटी डॉक्टर के द्वारा पूर्ण पुष्टि होने पर अपना गृह निवास पहुंचे थे ।
कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक ने पुनः अस्पताल पहुंच कर प्रदीप के स्वास्थ्य के बारे में जाना
जिस घायल व्यक्ति को रात्रि में विधायक के द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुन्दा में भर्ती कराया था उनका हालचाल व स्वास्थ्य की चिंता सता रहें थे कि ठीक हुआ है कि नहीं अभी कैसे होंगे अपने कार्यक्रम के व्यस्तता से समय निकाल फिर पहुंच गया अस्पताल और प्रदीप का हालचाल पूछा प्रदीप के बाएं कलाई में चोट लगा है वही बाएं चेहरे पर हल्का खरोंच लगा है अभी स्वस्थ्य है विधायक ने अस्पताल में भर्ती मरीजों का भी हाल जाना व ड्यूटी डाक्टर को सभी भर्ती मरीजों को अच्छे से इलाज करने व देखभाल करने के साथ साथ अस्पताल के व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए निर्देशित किया।
प्रदीप कुमार मंडल ने विधायक को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि
मैं रात्रि में अपने घर जा रहा था तभी अचानक मेरे गाड़ी का टायर फटने से रास्ते में बेहोशी की हालत में गिरा हुआ था अचानक विधायक मेरे लिए भगवान बन कर आया और मुझे अस्पताल तक इलाज के लिए लेकर आया मैं विधायक के शुक्रगुजार हूं जो मुझे नये जीवनदान दिलवाया मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि कि पुनः मुझे आज विधायक अपने व्यस्त समय से समय निकालकर फिर देखने पहुंचे मुझे यकीन नहीं पा रहा है कि एक विधायक इतना संवेदनशील है कि मेरे जैसे व्यक्ति को फिर से देखने पहुंचे मैंने कई बार विधायक के संवेदनशीलता के बारे में पढ़ा था लेकिन आज मैं अपने आंखों से देख लिया विधायक जी बहुत ही नेक इंसान हैं ।