स्वामी आत्मानंद स्कुल अंग्रेजी माध्यम का पात्र अपात्र का सूची 05 मई को होगा जारी
नर्सरी (एलकेजी) से लेकर 12 वी कक्षाओं को होगा पात्र आपत्र की सूची जारी
दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।स्वामी आत्मानंद स्कूल अंग्रेजी माध्यम का आन लाइन व आफलाइन के माध्यम से 30 अप्रैल तक मांगा गया था जिसका पात्र अपात्र की सूची 05 अप्रैल को सुबह 10 बजे स्वामी आत्मानंद स्कूल डोंगरगांव में निकाली जायेगी जिसकी सूचना छात्र छात्राओं व पालकों के लिए सूचना स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य के द्वारा निकाला गया है।