गुंडरदेही आरक्षक को चाकू मारने वाले मुख्य आरोपी राजा देवार धमतरी से किया गिरफ्तार, आरोपी को गुंडरदेही थाना से न्यायालय तक पैदल लाया गया
दोनों आरोपियों में से एक आरोपी नाबालिक है जिसे बाल संप्रेक्षण गृह दुर्ग भेजा जाएगा
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।गुंडरदेही आरक्षक को चाकू मार कर फरार चल रहे दोनो आरोपी को धमतरी से पकड़ा गया। जिसमे मुख्य आरोपी राजा देवार को अर्जुंदा टी आई की अगुवाई में गुंडरदेही थाना से धमतरी चौक होते हुए न्यायालय तक पैदल लाया गया। राजा देवार के गिरफ्तारी के बाद से उनके परिवार के लोग दिन और रात थाना परिसर के सामने डेरा डालकर बैठे रहे।
ब्लॉक कांग्रेस के नेताओं ने 28 फरवरी को प्रेस वार्ता में पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा था
अगर पुलिस में योग्यता है तो मुख्य आरोपी को तीन दिवस के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेजे। नहीं तो कांग्रेस के नेता उग्र आंदोलन करेंगे। वही गुंडरदेही पुलिस ने तत्परता दिखाते हैं मुख्य आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली।
रंगकठेरा रेत घाट मैं चाकूबाजी की घटना के पश्चात बबलू भक्ता व खिलेश्वर साहू की गिरफ्तारी कर रिमांड में जेल भेजा गया लगातार 70 घंटे तक पुलिस ने 3 टीम बनाकर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी जिसमें अर्जुंदा थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू की एक टीम दूसरी टीम गुंडरदेही थाना प्रभारी भानु प्रतापसाव वह तीसरी टीम यामन देवांगन थाना प्रभारी रनचिरई के द्वारा संयुक्त कार्यवाही खोजबीन की जा रही थी जिसमें कवर चौकी गुरुर थाना से भी मदद ली गई अंततः पुख्ता जानकारी मिलने पर तीनों टीम एक साथ धमतरी पहुंचकर आरोपीत राजा दीवार को पकड़ने में सफलता की। आरोपी राजा देवार पुलिस को देख इधर उधर बाउंड्री वाल को कूदकर भागने का प्रयास किया। फिर भी पुलिस के हाथो से बच नहीं पाया।
आरोपी को पकडने में विशेष टीम उक्त अधिकारी/ कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा थाना प्रभारी गुण्डरदेही भानुप्रताप साव, थाना प्रभारी अर्जुन्दा कुमार गौरव साहू, उनि कैलाश मरई, उनि यामन देवांगन, उनि शिशिर पाण्डेय, सउनि अरविंद साहू, प्र0आर0 भुवनेश्वर मरकाम, आरक्षक संदीप यादव, विपिन गुप्ता, विवेक साही, आकाश दुबे, राहुल मनहरे, योगेश सिन्हा, सुमीत पटेल, देवेन्द्र भण्डारी, सुनील बघेल, वरूण कुर्रे।