साहू समाज के सामुदायिक भवन का हुआ भूमिपूजन नर्मदाधाम सुरसुली में भूमिपूजन, प्रमुख सलाहकार किशोरी साहू ने दिया सामाजिक एकता पर जोर
नये मनोनीत पदाधिकारियों का सम्मान भी किया गया
दैनिक बालोद न्यूज/डौंडीलोहारा।नर्मदा धाम सुरसुली में साहू समाज के सामुदायिक भवन का भव्य भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में तहसील साहू संघ डौंडीलोहारा के प्रमुख सलाहकार किशोरी साहू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील साहू संघ डौंडीलोहारा अध्यक्ष रमेश कुमार सोनवानी ने की। विशेष अतिथि के लिए में ऐवनी साहू , सरपंच सुरसुली व पोषण बनपेला ,उपाध्यक्ष,जनपद पंचायत डौंडीलोहारा उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संचालन सचिव हेमलाल साहू ने किया। सर्व प्रथम विधि विधान से सामुदायिक भवन का भूमिपूजन तहसील साहू संघ डौंडीलोहारा के समस्त पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।
तत्पश्चात सभा को संबोधित करते हुए प्रमुख सलाहकार किशोरी साहू ने कहा कि
साहू समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है और हमारा समाज सदैव एकता एवं अखंडता का परिचायक रहा है। नर्मदा धाम सुरसुली में बनने जा रहा सामुदायिक भवन के भूमिपूजन पश्चात बहुत ही जल्द सर्व सुविधायुक्त भवन बहुत जल्द बन कर आप सभी के समक्ष तैयार होगा। तहसील साहू संघ डौंडीलोहारा अध्यक्ष रमेश कुमार सोनवानी ने कहा कि निश्चित तौर पर हमारे समाज का मूल उद्देश्य सेवा और समर्पण है और समाज में जिस तरह युवाओं और माताओं की सहभागिता बढ़ी है उससे हममें नवऊर्जा का संचार होता है। इसी तरह विशेष अतिथि पोषण बनपेला उपाध्यक्ष जनपद पंचायत डौंडीलोहारा व ऐवनी साहू सरपंच सुरसुली ने भी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में नये परिक्षेत्र निर्माण पर भी समस्त परिक्षेत्रीय अध्यक्ष व सचिव गणों द्वारा व्यापक चर्चा की गई। सचिव हेम लाल साहू ने बताया कि नये परिक्षेत्र निर्माण की रुपरेखा तैयार कर ली गई है ।
आगामी तहसील साहू संघ डौंडीलोहारा के बैठक में नये परिक्षेत्र की घोषणा की जाएगी
इस अवसर पर नये मनोनीत पदाधिकारियों का सम्मान भी किया गया जिसमें प्रमुख सलाहकार किशोरी साहू, विशेष आमंत्रित सदस्य विक्रम साहू, संयुक्त सचिव संत कुमार साहू और न्याय प्रकोष्ठ सहसंयोजक ढाल सिंह साहू का तहसील साहू संघ डौंडीलोहारा के पदाधिकारियों द्वारा शाल श्रीफल व मस्तिकाभिषेक से स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर रमेश कुमार सोनवानी, श्रीमती अनीता साहू, महावीर साहू, हेमलाल साहू, तीरथ राम साहू, शिवेन्द्र बहादुर साहू, जी एस सोनबरसा, गुड्डू सोनबरसा, कृपा राम साहू, पार्वती साहू, शिव कुमार, उर्मिला साहू, सोहन कश्यप,रवि अटल, टुमन लाल साहू, रविन्द्र साहू, पुरूषोत्तम साहू, दुलार साहू, चुरामन दास साहू, छक्कन साहू, परमानंद साहू, जगत राम साहू, युवराज साहू, रोमन साहू, शिवभजन साहू, किशून साहू, विक्रम साहू, दीनदयाल साहू,नोहर साहू, के आर साहू, पीलू राम साहू,जान सिंह साहू, रमेश साहू,मान सिंह साहू, ढाल सिंह , संत कुमार साहू, हेमलाल, संदेश वाहक यशवंत साहू, आदि पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी व संगठन सचिव शिवेन्द्र बहादुर साहू ने दी।