सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव इन दिनों 10 के सेटअप वाले अस्पताल में सिर्फ तीन डाक्टर के भरोसे हो रहा है बेहतर इलाज
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।नगर के 30 बिस्तर वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव में डाक्टर कि किल्लत किसी से छिपी नहीं है यहां पर सिर्फ तीन डाक्टरों के भरोसे चल रहा है मिली जानकारी अनुसार यहां पर लगभग 10 डाक्टरों के सेट अप है जिसमें 01 पद खंड चिकित्सा अधिकारी, सहायक शल्य चिकित्सक 02, मेडिसिन विशेषज्ञ 01 पद, शिशुरोग विशेषज्ञ01,दंत चिकित्सक 01 पद, स्त्री रोग विशेषज्ञ 01 पद ,पीजीएमओ निश्चेतना 01पद, विशेषज्ञ सर्जरी 01पद है जिसमें सिर्फ सहायक शल्य चिकित्सा के 02 पद और 01 दंत चिकित्सक के पद भरा हुआ है बाकि के पद कई वर्षों से खाली पड़ा है।
डाक्टर अस्पताल प्रबंधन से लेकर फिल्ड के कामों को बखूबी निभा रहे हैं
फिर भी दो मेडिकल आफिसर डाक्टर डां अशोक बसोड खंड चिकित्सा अधिकारी व डां सुदेश बंसोड अपने भरोसे अस्पताल को संभाल कर रखें है वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ मेडिकल आफिसर डा रागिनी चंद्रे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छूरिया में कलेक्टर के अनुमोदन से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा खंड चिकित्सा अधिकारी का काम लिया जा रहा है तो वहीं छूरिया के मेडिकल आफिसर डां शिवम् पासी को भेजा गया है वहीं महिला डाक्टर की कमी को आरएमए के पद पर कार्यरत रंजना शुक्ला पुरा कर दें रहें हैं दांतों की समस्या है तो डां इशिता बागची दंत चिकित्सक अपनी सुविधा दे रही है वहीं आम जनों को दिक्कत न हो इसलिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुनी में पदस्थ डां अजय नायक मेडिकल आफिसर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कार्य लिया जा रहा है इन्हीं डाक्टरों के भरोसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे बेहतर इलाज देने की कोशिश किए जा रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव दो पद ड्रेसर का है जिसमें से एक ड्रेसर अभी कार्डियक सर्जरी के कारण मेडिकल अवकाश पर होने के बावजूद विकासखंड के अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से कार्यरत कर्मचारियों को 24*7 के तहत ड्रेसर का कार्य लिया जा रहा है।
मरीजों को अस्पताल में मिल रहा है विभिन्न प्रकार के सुविधाएं
वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पैथोलॉजी लेब के अंतर्गत विभिन्न जांच हिमोग्लोबिन,सिक्लसेल, मलेरिया,सीबीनेट,यूरिक एसिड सहित 40 अधिक जांच उपलब्ध है वहीं नया अस्पताल में नया एक्स रे मशीन लगने से लोगों को सभी प्रकार के एक्स रे मशीन सुविधा मिल रहें हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चेस्ट पेन व कार्डियक मरीजों को इलेक्ट्रो कार्डियो ग्राफी ईसीजी की सुविधा मिल रहें हैं।अस्पताल परिसर में घूसते ही आपको अस्पताल की व्यवस्थाओं का अंदाजा आप ऐसी ही लगा सकते हो साफ सफाई प्राईवेट अस्पताल जैसे दुरस्त देखकर मरीज की मन पहले से ठीक महसूस कर लेते होंगे।