शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा के खिलाफ बघमरा के ग्रामीणों ने तहसीलदार व एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बृज सोनकर रास्ते से आने जाने वाले किसानों से करता है गाली गलौज व मारपीट महिलाओं के साथ भी करता है गाली गलौज और मारपीट का आरोप

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।नगर पंचायत गुंडरदेही अंतर्गत बघमरा के ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय व एसडीएम कार्यालय पहुंचकर बघमरा के बृज सोनकर पिता खेऊराम सोनकर के खिलाफ लिखित शिकायत की है।
शिकायत दर्ज कराते हुए बघमरा वासियों ने बताया कि बृज सोनकर वार्ड क्रमांक 7 का बघमरा नदी के उस पार खसरा नंबर 36, 18/2 पर उनका निजी जमीन है और इनके जमीन से लगा हुआ खसरा नंबर 118 जो शासकीय भूमि है। जिसमे मनमानी करते हुए बृज सोनकर ने कब्जा कर लिया है। और उस रास्ते से आने जाने वाले किसानों के साथ गली गलौज और मारपीट करता है। बघमरा के किसान उसी जमीन के रास्ते से अपना बैलगाड़ी ट्रैक्टर व आना-जाना करते है। किसानों ने बताया की हम सब किसान सदियों से उस रास्ते से आना-जाना करते है। अब इस रास्ते से जाने वाले किसानों को बृज सोनकर गाली गलौज व मारपीट करता है।

उनकी इस हरकत से बघमरा के ग्रामीणों ने मारपीट हो गाली गलौज नहीं करने की हिदायत दी थी लेकिन उसके बाद भी बृज सोनकर के व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ। 4 जनवरी को उस रास्ते से कुछ किसान अपने खेतों के और जा रहे थे। जिसे देख बृज सोनकर उनको इस रास्ते से मत जाओ ये मेरा रास्ता है बोलकर गली गलौज व मारपीट करने लगा। जिससे गुस्साए बघमरा के ग्रामीणों ने सोमवार को गुंडरदेही एसडीएम भूपेंद्र अग्रवाल व तहसीलदार विनोद साहू से मिलकर लिखित में ज्ञापन सौंपकर बृज सोनकर के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की जिसमे वार्ड 1के पार्षद टीकाराम निषाद, वार्ड 2 के पार्षद हरीश निषाद, कलिंदा निषाद, मिथिलेश निषाद सहित लगभग 40 से 50 महिला का पुरुष उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *