साहू समाज आक्रोशित विधायक पति को जेल दाखिल करने व छन्नी साहू विधायक को सुरक्षा नही मिलने पर साहू समाज सोमवार 07 फरवरी को सौंपेगा ज्ञापन

विधायक के ऊपर राजनीतिक शिकार होने का आरोप

दैनिक बालोद न्यूज/ राजनांदगांव।जिला साहू संघ राजनांदगांव की जिलाकार्यकारिणी की बैठक में खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू के साथ हो रहे राजनीति से प्रेरित घटनाक्रम पर जिला साहू संघ ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है ।एक महिला विधायक द्वारा तथाकथित रेत माफियाओ के खिलाफ शिकायत के बाद भी कार्यवाही नही करने के बजाए उनके पति चंदू साहू के उपर बिना आधार एवं जांच पड़ताल के कार्यवाही किया गया है।


सत्ता सरकार की महिला विधायक होने के बाद भी राजनीतिक प्रताडना की शिकार हो रही है उससे साहू समाज आक्रोशित है। शासन प्रशासन के मूकदर्शक बने रहने व असहयोगात्मक रवैया के कारण हतोत्साहित होकर प्रशासन को अपनी सुरक्षाकर्मी व शासकीय वाहन को सौपने पर मजबूर हुई। श्रीमति छन्नी साहू द्वारा रेत माफियाओ से अपने जान को खतरा भी बताया है उसके बावजूद सुरक्षाकर्मी व शासकीय वाहन को वापस कर पुलिस प्रशासन के सामने स्कूटी से निकल जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा सुरक्षा की कोई व्यवस्था नही करना बेहद चिंताजनक है। इस संबध मे दिनांक 07 फरवरी सोमवार को जिला साहू संघ राजनांदगांव कलेक्टर, एस पी को ज्ञापन सौंपकर उन्हे न्याय दिलाने की मांग करेगी।साथ ही सभी पदाधिकारी/सांमजिक बंधु अधिकाधिक संख्या में साहू सदन में 11.30 बजे उपस्थित होने निवेदन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *