आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने दिया कोरोना संक्रमण से बचाव का संदेश

डोंगरगांव।19 जून को ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम सभा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उपस्थित ग्रामवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के विषय मे जानकारी दी तथा जनमानस को जागरूकता का परिचय देते हुए कोरोना संकटकाल में शासन के दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की। जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजनांदगांव श्रीमती रेणु प्रकाश के मार्गदर्शन एवम बाल विकास परियोजना अधिकारी, डोंगरगांव, डॉ वीरेन्द्र कुमार साहू के निर्देशन में विकासखण्ड डोंगरगांव अंतर्गत ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम सभाओं में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यकर्ताओं ने अनिवार्य रूप से मास्क लगाने, नियमित रूप से हाथ धुलाई करने, फिजिकल डिस्टेंसिंग रखने, रेस्पिरेटरी हाईजिन बनाये रखने तथा अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा लॉक डाउन अवधि के दौरान मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत हितग्राहियों को सुखा राशन वितरण, टेक होम राशन वितरण, टीकाकरण की जानकारी,गृह भेंट एवं स्वास्थ्य तथा पोषण परामर्श, क्वारेन्टीन में रह रहे गर्भवती महिलाओं को भोजन उपलब्ध कराए जाने संबंधी जानकारियों से ग्राम सभा को अवगत कराया गया। साथ ही बच्चों तथा किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओ में कुपोषण एवम एनीमिया दूर करने तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में अधोसंरचना विकास हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा ग्राम सभा के समक्ष प्रस्ताव भी रखा गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम सभा मे उपस्थित सदस्यों के समक्ष स्वच्छ हाथ धुलाई का प्रदर्शन भी किया गया तथा व्यक्तिगत स्वच्छता हेतु जनमानस को जागरूक किया गया।