जब समाज बिखराव की ओर था छुआ छूत जात- पात के बंधन में जकड़े थे तब बाबाजी ने मनखे -मनखे एक समान का संदेश दिया – कुंवर सिंह निषाद

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही।विकासखण्ड के ग्राम धर्मी में संत गुरु बाबा घासीदास की जयंती प्रगतिशील सतनामी समाज के द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचीव छत्तीसगढ़ शासन गुण्डरदेही के विधायक कुँवर सिंह निषाद अध्यक्षता की जिला पंचायत की अध्यक्ष सोना देवी मानसिंह देशलहरा कोषाध्यक्ष फैज़ बख्श विशेष अतिथि सरपंच टिकेस्वर प्रशाद सार्वा शामिल हुए इस दौरान ग्रामवासी व समाज के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। कुँवर सिंह निषाद ने बाबा गुरु घासीदास के प्रतीक स्थल जैतखाम में पूजा अर्चना कर गुरु घासीदास को नमन कर क्षेत्र के समृद्धि की कामना की और जैतखाम में पालो चढ़ाया।

इस दौरान ग्रामीणो को संबोधित करते हुए कुँवर सिंह निषाद ने कहा कि

गुरु घासीदास बाबा के बताए विचार आज भी प्रासंगिक है और मानव समाज के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करती है जब समाज में बिखराव का वातावरण था और लोग जात पात ऊंच नीच के बंधन में जकड़े हुए थे तब गुरु घासीदास जी ने मनखे मनखे एक समान का संदेश दिया और आडंबर से ऊपर उठकर सत्य को मुक्ति का मार्ग बनाया। ऐसे महान संत के आदर्शों को हमें अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है। मनखे मनखे एक समान के संदेश को अपने व्यवहार में लाने से ही इस कार्यक्रम को मनाना सार्थक होगा उनके संदेशों का समाज में भाईचारा बढ़ाने में विशेष योगदान है  कार्यक्रम के दौरान ग्राम डंगनिया के आश्रित ग्राम धर्मी में सी सी रोड का भी भूमि पूजन किया गया जिस कार्यक्रम में सरपंच लोगन सार्वा कोषाध्यक्ष फैज़ बख्श उपसरपंच थलेश देशमुख ,अमित तिवारी ,,शेखर बघेल ,शारद बघेल ,केवरा देशमुख, तारणी साहू , सहित सतनामी समाज व ग्रामवासी उपस्थित थे ।