पेंशनर समाज के अपनी पांच मांगों को लेकर जनपद पंचायत कार्यालय गुंडरदेही के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही।पेंशनर समाज के प्रांतीय आवाह्न पर अध्यक्ष हरदेव लाल दिल्लीवार के नेतृत्व में अपनी उक्त पांच मांगों को लेकर जनपद पंचायत कार्यालय गुंडरदेही के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। पेंशनर समाज के लोगो की मांगे निम्न प्रकार से है
- पेंशनर भाइयों का दिनांक 1 जनवरी 2006 से 31 अगस्त 2018 32 माह का एरियर भुगतान बाबत।
- दिनांक 1 जनवरी 2016 से 31 मार्च 2018 तक कुल 27 माह का एरियर भुगतान बाबत।
- दिनांक 1 जुलाई 2021 से 5% महंगाई भत्ता भुगतान बाबत।
- राज्यों के पेंशनरों को 1000 रु सिर्फ चिकित्सा भत्ता जैसे बिहार एवं झारखंड राज्य में दिया जा रहा है।
- राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49 का नियम 6 को समाप्त करने बाबत।
इन पांच मांगों को लेकर पेंशनर समझ द्वारा आज जनपद पंचायत कार्यालय के पास धरना प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन खत्म होने के बाद पदाधिकारियों ने एसडीएम् कार्यालय गुंडरदेही पहुंच कर ज्ञापन सौंपा
भूपेंद्र अग्रवाल एस डी एम को मुख्य मंत्री के नाम अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया। धरना प्रदर्शन करने वालो में अध्यक्ष हरदेव दिल्लीवार, टामन सिंह पवार कार्यकारी उपाध्यक्ष पेंशनर समाज, एस अग्निहोत्री सचिव, हरिवंश मिश्रा कोषाध्यक्ष, जगननाथ सोनी,और भरी मात्रा में पेंशनर समाज कार्यकर्ता शामिल हुए रहे।