ब्रेकिंग न्यूज:बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखंड के इस स्कुल में एक माह बाद एक्सपायरी होने वाले आई ड्राप स्कुली बच्चों को दिया था जिससे अब बच्चों के आंखों में जलन, आंसू आना, जाला जैसे गंभीर समस्या सामने आ रहा है
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल /गुंडरदेही। विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कचांदूर में गुंडरदेही चिरायु टीम द्वारा बच्चों की नेत्र परीक्षण की जांच करने व निदान करने के लिए 12 व 13 नवम्बर को दो दिन तक नेत्र परीक्षण का कार्यक्रम चला गया जिसमे 195 बच्चो का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमे कुछ बच्चो को नेत्र संबंधी समस्या आई जिसकी निदान के लिए डॉक्टर द्वारा बच्चों की आंख जांच कर बच्चों को चश्मा दिलाने के साथ-साथ कुछ बच्चों को आंखों में डालने के लिए ड्रॉप दिया गया। वह ड्रॉप शासन के निर्देशानुसार एवं ड्राप में अंकित एक्सपायरी डेट के अनुसार दिसंबर 2021 में एक्सपायरी हो रहा है।
मात्र एक माह बचा हुआ ड्राप बच्चो को दिया गया। चिरायु टीम के द्वारा बच्चों को आंखों में डालने के लिए दिया गया आई ड्राप आंखों में डालने के पश्चात 5 से 6 बच्चों के आंखों में जलन आंसू आना खुजली एवं जाला पड़ना धुंधला दिखना जैसी गंभीर समस्याएं बच्चों के सामने आई जिसकी शिकायत पालकों के द्वारा पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक से 2 दिसंबर को की गई जिस पर प्रधान पाठक ने जानकारी दी शासन की चिरायु की टीम एवं नेत्र सहायक अधिकारी बोधन बारले के द्वारा जांच किया गया था। डॉक्टर द्वारा दिया गया आई ड्राप को डालने के पश्चात आंखों में इंफेक्शन जलन, आसू, आंखों में जला आना जैसे गंभीर समस्या होने लगी।