18 साल से ऊपर के सभी लोग लगवा सकेंगे कोरोना वैक्सीन नया आदेश जारी किया
दैनिक बालोद न्यूज/डेस्क।भारत सरकार ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच 45 साल से ऊपर के लिए वैक्सीनेशन कराने का आदेश जारी किया था अब नया अपडेट में 18 से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना टीकाकरण को लेकर बड़ा फैसला किया है. अब 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लग सकेगा. कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण की शरुआत 01 मई को होगी. इस चरण में देश की अधिकांश आबादी के टीकाकरण की सरकार की योजना है ।
तीसरे चरण में वैक्सीन निर्माता भारत सरकार को 50 प्रतिशत डोज की सप्लाई करेंगे. इसके बाद वो राज्य सरकारों और खुले बाजार में पचास प्रतिशत डोज सप्लाई करने के लिए स्वतंत्र होंगे. सरकार का ये भी कहना है कि टीका निर्माताओं को उत्पादन और बढ़ाने के लिए तथा नए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय विनिर्माताओं को आकर्षित करने के लिए प्रोत्साहन दिये जा रहे हैं।