सर्व सनातन हिन्दू पंचायत जिला बालोद के आव्हान पर कवर्धा में भगवा ध्वज के अपमान व निर्दोषों पर हुई लाठी चार्ज के विरोध में बाइक रैली निकाली गई

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।सर्व सनातन हिन्दू पंचायत जिला बालोद के आव्हान पर कवर्धा में भगवा ध्वज के अपमान व निर्दोषों पर हुई लाठी चार्ज व पोलिश के द्वारा प्रदेश सरकार के निर्देश पर की गई FIR की कार्यवाही के विरुद्ध में आज भगवा ध्वज लगा कर वाहन रैली निकाली गई। वाहन रैली धमतरी चौक गुंडरदेही से साहड़ा चौक , चण्डी मन्दिर बघमरा होते हुए बसस्टैंड से मैन रोड होते हुए बाजार चौक वापस धमतरी चौक गुंडरदेही में सम्पन्न हुआ ।

बाइक रैली भगवा ध्वज के साथ सत्य सनातन हिन्दू धर्म की जय ,जय जय श्री राम ,वन्दे मातरम की गूंज के साथ चली । इस रैली में सर्व सनातन हिन्दू पंचायत के जिला कार्यकारिणी सदस्य एवम भाजपा मंडल अध्यक्ष दुष्यन्त कुमार सोनवानी , केशव राम साहू प्रदेश सदस्य सांस्कृतिक प्रकोष्ठ , थानसिंह मण्डावी मण्डल महामंत्री ,हरीश निषाद मण्डल उपाध्यक्ष , सौरभ चोपड़ा जिला भाजपा कार्यकारिणी सदस्य ,टीकाराम निषाद अध्यक्ष किसान मोर्चा मण्डल गुंडरदेही ,धर्मेन्द्र साहू , संतोष नेताम पार्षद ,मयंक अग्रवाल ,उत्सव जैन ,प्रकाश साँवरे उपाध्यक्ष भाजयुमो गुंडरदेही ,सूरज यादव ,मयंक जैन , अनूप देशमुख , बजरंग दल के अध्यक्ष पंकज साहू , अजय जैन , हिमांषु महोबिया , जयंत भंसाली , एवम बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित थे ।