अभाविप डोंगरगांव की नवीन कार्यकारणी गठित
सौरभ ठाकुर को नगर मंत्री की कमान।
दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।अभाविप डोंगरगांव ने अपनी नवीन कार्यकारणी गठित की गई। जिसमें परिषद के कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर परिषद के कार्यक्रम को सफल बनाया।कार्यक्रम को शुरुवात करते हुए वर्तमान नगरमंत्री नवनीत अहीर ने अपने पिछले कार्य का वृत्त पढ़ते हुए पूर्व कार्यकारिणी द्वारा किये गए सभी कार्यो का उल्लेख किया जिसमें विशेष रूप से कोरोना काल मे किये गए सेवा कार्य जैसे मास्क वितरण, सेनेटाइजिंग,निःशुल्क फूड पैकेट वितरण, निःशुल्क दवाई वितरण,ऑक्सीजन गैस की व्यवस्था आदि के बारे में बताया और अपनी बॉडी का आभार व्यक्त किया।तत्पश्चात पूर्व कार्यकर्ताओं ने भी अपना अनुभव नवीन कार्यकारिणी सदस्यों के सामने रखा, निर्वाचन अधिकारी दिग्विजय मिश्रा ने नगर मंत्री की घोषणा किया जिसमे इकाई डोंगरगांव के नवीन निर्वाचित नगर मंत्री सौरभ सिंह ठाकुर को बनाया गया ततपश्चात नंगर मंत्री में अन्य सभी दायित्वों का घोषणा किया।मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित प्रान्त सहमंत्री चिंटू सोनकर ने अपने वक्तव्य में कहा विद्यार्थी परिषद न केवल एक छात्र संगठन अपितु एक सामाजिक संगठन एक परिवार है,साथ ही बताया कि डोंगरगांव इकाई द्वारा किये गए प्रदेश के दूसरे मोक्षधाम संकरदाहरा में अभाविप SFD के माध्यम से साफ सफाई कार्यक्रम की प्रसंशा करते हुए कहा कि यह कार्य ABVP के माध्यम से पूरे देश के माथे का तिलक साबित हुआमुख्य वक्ता के रूप में अभाविप छत्तीसगढ़ प्रान्त के प्रान्त सहमंत्री चिंटू सोनकर, विभाग संयोजक दिग्विजय मिश्रा,प्रान्त sfd सहसंयोजक व जिला संयोजक नवनीत अहीर उपस्थित थेपूर्व कार्यकर्ता के रूप में अभिषेक जैन व लक्ष्मीनारायण सेन और सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य श्री जितेंद्र शर्मा जी उपस्थित थे ।