केन्द्रीय कर्मचारियों का 06 प्रतिशत बड़ा मंहगाई भत्ता इधर विष्णु देव साय सरकार ने छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को होली गिफ्ट देते हुए पुराने डीए का एरियर्स के रुप में इतने माह का देगा
दैनिक बालोद न्यूज/होली/समाचार।केन्द्र के मोदी सरकार ने होली में अपने 1 करोड़ कर्मचारी को होली का उपहार देते हुए 06 प्रतिशत मंहगाई भत्ता देने की घोषणा कर दिया है वहीं जनवरी फरवरी माह का एरियर्स के रुप में देंगे। वहीं छत्तीसगढ़ के साय सरकार ने भी अपने 5 लाख कर्मचारियों को 03 प्रतिशत महंगाई भत्ता का वृद्धि मार्च माह में देने का घोषणा किया था अब जुलाई 2024 से मतलब 08 माह का एरियर्स देने का घोषणा किया। छत्तीसगढ़ के 05 लाख कर्मचारियों को एरियर्स के रुप में राशि मिलेंगे होली में साय सरकार उपहार के रूप में एरियर्स देने की घोषणा से कर्मचारी गदगद हो गए।