गुंडरदेही चोरी की घटना के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार भेजा गया जेल
पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पकड़े चोरी के आरोपी को
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कीर्ति निषाद पिता स्वर्गीय थानसिंह निषाद उम्र 23 वर्ष ने 28 अगस्त 2022 के 10 बजे थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका रागसागर पारा वार्ड नंबर 10 में निषाद किराना के नाम से दुकान संचालित है कि कल दिनांक 27 अगस्त 2022 को सुबह करीब 5:30 बजे दुकान जाकर देखा तो दुकान के सामने का दरवाजा का ताला टूटा हुआ था दरवाजा खुला हुआ था दुकान के अंदर जाकर देखा तो गल्ले में रखे 7500रू किसी ने चोरी कर ले गया। रिपोर्ट करने के बाद पुलिस मामला को तत्परता से लेते हुए चोर की पता तलाश में जुट गई जिसमे पुलिस को कामयाबी मिली।
चोर उन्हीं के मोहल्ले का रहने वाला युवक निकला युवक के ऊपर पहले से ही चोरी के कई मामले दर्ज हैं।चोरी करने वाला युवक धनेश्वर ठाकुर पिता सोहन ठाकुर 23 वर्ष वार्ड क्रमांक 4 रामसागर पारा उन्हीं के मोहल्ले का ही निवासी है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।