अजब ठग की गजब कहानी:पुलिस में एसआई के पद पर पदस्थ होने के बाद कह कर तीसरी शादी रचा, फिर अपने सासु मां से 6 लाख रुपए पत्नी को नौकरी लगाने के नाम से ठग लिए
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव।ठगो की कहानी किस्से तो आपने बहुत सुनें होंगे पढ़ें होंगे लेकिन आज हम ऐसे ठग से करवा रहे हैं जो अपने आप को पुलिस विभाग में पुलिस इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत होना बताकर लड़की से शादी किया फिर अपने सासु मां से 6 लाख रुपए भी ठग लिए।
मामला राजनांदगांव जिले के छुरिया थाना क्षेत्र का है छुरिया के रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उनके शादी डॉट कॉम में शादी के लिए बायोडाटा दिया था जिसमें दिए नंबर पर दुर्ग के अपार्टमेंट में रहने वाले 35 वर्षीय बशीर खान ने संपर्क किया। बशीर खान ने खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताया और रायपुर पुलिस मुख्यालय में पदस्थ होना बताया । पीड़िता का परिवार इसके झांसे में आ गया और दोनों की शादी हो गई लेकिन शादी के बाद बशीर खान अपने पत्नी को कुछ दिनों के बाद तंग करने लगा।
पत्नि को मंत्रालय में नौकरी लगाने के नाम पर सासु मां से लिए 6 लाख रुपए
अपनी पत्नी को मंत्रालय में नौकरी लगाने की बात कह कर अपने सासू मां से 6 लाख रूपए भी ले लिए बशीर खान की पत्नी को शक हुआ तब तक देर हो चुकी थी पुलिस विभाग में जाकर पुछताछ करने पर पता चला कि बशीर खान नाम के कोई भी व्यक्ति नौकरी नहीं करता है मामले के जैसे जानकारी हुआ महिला ने थाना में मामला दर्ज करायी ।
पहले भी हो चुका है दो शादियां
जानकारी के अनुसार बशीर खान का दो बार शादी हो चुका है उनके दोनों बीवियों का बच्चे हैं उनके साथ सहयोगी के रुप में रवि सोनी को भी गिरफ्तार किया जो उनके साथ सहयोगी के रूप ठगी करने में में साथ दे रहा था दोनों आरोपियों को छुरिया पुलिस ने हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया हैं।