ब्रेकिंग न्यूज़- टीवीएस और बाइक में आमने सामने टक्कर, एक की मौत, 3 घायल

बालोद अर्जुंदा मार्ग पर कुरदी के पास हुआ हादसा बालोद। अर्जुंदा मार्ग पर रात करीब 9 बजे टीवीएस और एक बाइक की टक्कर हो गई। इस भिड़ंत में मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई। जिसकी पहचान उसके जेब में रखे एक आधार कार्ड से हुई। जिसमें नाम ललित कुमार पिता रमेश कुमार वार्ड 2 स्कूल पारा अचौद, बालोद लिखा है। बाकी अन्य तीन घायलों का नाम पता क्या है, किसी को कुछ मालूम नहीं। हादसा कुरदी के एक पत्थर खदान के सामने हुई है।

घायल
घायल दूसरा युवक

अंधेरे में चारों पड़े हुए थे। जब राहगीर रात में गुजरे तब हादसे का पता चला। तीनों घायलों की हालत भी गंभीर है। मौके पर अर्जुंदा पुलिस भी पहुंची है। घायलों को तत्काल वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया है तो वही बाइक नंबर के आधार पर घायलों का पता लगाया जा रहा है। कुरदी के सरपंच संजय साहू ने बताया कि सिर्फ एक की पहचान आधार कार्ड से हुई है बाकि तीन कौन है कहां के रहने वाले हैं अभी पता नहीं चला है। बाकी तीनों की हालत भी गंभीर है। सिर से काफी खून बह चुका है। हादसा वास्तव में कितने बजे हुआ कोई नहीं जानता। 9 बजे राहगीरों के जरिए मालूम हुआ। तब तक एक की मौत हो गई थी। आनन-फानन में पुलिस को बुलाकर ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। अर्जुंदा थाना प्रभारी अरुण नेताम ने बताया कि मौके पर स्टाफ भेजा गया है। घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मृतक अचौद का होने की जानकारी मिली है। अन्य घायलों के बारे में भी पता कर रहे हैं। मृतक के परिजन को खबर कर दी गई है।

घायल तीसरा युवक
मृतक युवक ललित कुमार