बड़ी खबर-डोंगरगांव विधायक की सेहत में लगातार सुधार, बेटे ने की पुष्टि, संपर्क में आए लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील
डोंगरगांव/ बालोद। कोरोना की चपेट में आए डोंगरगांव के विधायक दलेश्वर साहू की तबीयत में काफी सुधार आ गया है। इसकी पुष्टि उनके बेटे रजत साहू ने की है। उन्होंने dainikbalodnews.com को बताया कि विधायक के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। वे शीघ्र ही पूरी तरह स्वस्थ्य होकर क्षेत्र और लोगों की सेवा जारी करेंगे। उन्हें कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं था। फिर भी एहतियात के तौर पर स्वयं व परिवार की जांच कराए। जिसमें उनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया। बता दें कि उनकी पत्नी जयश्री साहू व पुत्र रजत साहू की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उनके रायपुर प्रवास के दौरान रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना मिली, और तुरंत स्वयं एम्स हास्पिटल रायपुर जाकर भर्ती हो गए।

रजत साहू ने बताया रायपुर के एम्स हॉस्पिटल में नियमित उपचार जारी है। वर्तमान में उन्हें किसी प्रकार की तकलीफ नही है। उन्होंने बताया विधायक जी ने कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने हमेशा एहतियात बरता, पर व्यस्तता और शारीरिक थकान के चलते संभवतः कोरोना संक्रमित हुए हैं। जिले व क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों द्वारा शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना, दुआ किया जा रहा है। जिससे परिवार वालों का संबल बना हुआ है। उन्होंने बीते एक पखवाड़े की अवधि में विधायक के सम्पर्क में आए लोगों से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 14 दिनों के लिए होम आइसोलेशन में रहने और किसी प्रकार के लक्षण उभरने या तकलीफ होने पर स्वास्थ्य केंद्र में सम्पर्क कर जांच कराने की अपील की है।