पर्यावरण संतुलन के लिए पौधा व वृक्ष कितना महत्वपूर्ण है-कुंवर सिंह निषाद

दैनिक बालोद न्यूज।संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं गुंडरदेही विधानसभा के विधायक कुंवर सिंह निषाद ग्राम टिकरी अर्जुंदा वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक गुंडरदेही ने कहा कि

कोरोना के इस संक्रमण काल में हमें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी है यह हम सभी जानते हैं पर्यावरण को संतुलन करने के लिए पौधा व वृक्ष का कितना महत्व होता है आज इसे हमने समझा और जाना है हर एक व्यक्ति को जिम्मेदार और जागरूक होना पड़ेगा।

वृक्षारोपण के दौरान चंद्रहास देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुंदा , रितेश देवांगन पूर्व सरपंच टिकरी ढालू विश्वकर्मा, भुवन सिन्हा ,हरि सेवक मेश्राम, गजानद साहू, सुभाष देशमुख, सुभाष गजेन्द्र निज सचिव, हरी साहू , बैगा नेतराम यादव,उपसरपंच अशोक मंडले ,राजू देवांगन ,पिंटू राठी, रेखलाल साहू ,वामन साहू ,दुलेश्वर डडसेना ,कुलदीप साहू ,डेविड सारंग ,हर्ष गुप्ता , वेद सारंग, पीयूष सिन्हा ,पीयूष ताराम, खेमराज साहू, रोहित हिरवानी, निखिल जोशी, तोमू साहू, ऐनु साहू, आयुष कोसरे , युवराज , कमलेश साहू , श्री कांत उके, मौजूद रहे।