बालोद जिले के राम जेठमलानी के नाम मशहूर भेष साहू अधिवक्ता को मिली फिर नया जिम्मेदारी
दैनिक बालोद न्यूज/सरगुजा संभाग अध्यक्ष मनीष दीपक साहू के अनुशंसा पर नरेश्वर रजक को कोरिया जिले का जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव यज्ञ देव पटेल के अनुशंसा पर भेष कुमार साहू को बालोद जिला अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ के पद पर नियुक्त किया गया।
नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ओबीसी महासभा प्रदेश इकाई छत्तीसगढ़ की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाइयां दिया है।आप समाज के समस्त जातियों के साथ सामंजस्य स्थापित कर संगठन द्वारा दी गई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का ,निर्वहन,समर्पण ,अनुशासन ,ईमानदारी एवं पारदर्शिता करेंगे ।
भेष साहू को नया जिम्मेदारी मिलने पर भैयाराम सिन्हा पूर्व विधायक, डॉ किशोर साहू, ओमकार महामल्ला, विकास चोपड़ा , गजानंद साहू, राजेश यादव, मोहन कलिहारी, हरखू साहू, नरेंद्र मया साहू, नारायण साहू, नरोत्तम साहू, रामनाथ साहू आदि लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है.।