स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी के इलाज के लिए 10 प्रतिशत बिस्तर रिजर्व रखनें व उचित इलाज करवाने के लिए मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र
डोंगरगांव।छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के ब्लाक ईकाई के द्वारा मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगांव को सौंपा गया ब्लाक अध्यक्ष भोज कुमार साहू ने बताया कि हमारे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा लगातार कोरोना वारियर्स के रूप में बिना थके बिना रूके बिना अवकाश लिए लगातार विगत एक वर्षों से अपने सेवाएं स्वास्थ्य विभाग में दे रहे हैं इस बीच हमारे कई अधिकारी कर्मचारी कोरोना से संक्रमित भी हुए और कई अधिकारी कर्मचारी कोरोना संक्रमित होकर अकाल मौत के मुंह में समा गए।
अधिकारी कर्मचारी के इलाज के लिए 10 प्रतिशत बिस्तर रिजर्व रखने व उचित इलाज के लिए मुख्यमंत्री व स्वास्थ्यमंत्री को लिखा पत्र
अभी वर्तमान में कोरोना का सेकेंड स्टेप में जहां एक और कोरोना संक्रमण से अस्पतालों में पैर रखने लायक जगह नहीं मिल पा रहा है ऐसे स्थिती में भी हमारे अधिकारी कर्मचारी अपने सेवाएं लगातार दें रहें हैं कई अधिकारी कर्मचारी संक्रमण से गुजर रहे हैं उनको स्वयं के इलाज के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है जहां पर काम करते हैं वहां पर उन्हें अपने इलाज के लिए बिस्तर भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है इन समस्याओं को देखते हुए छत्तीसगढ स्वा कर्माचारी संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के नाम पत्र लिखकर ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा गया है जिसमें मांग रखा है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी व उनके परिजनों के लिए 10 प्रतिशत बिस्तर छत्तीसगढ़ के सभी शासकीय,निजी अस्पतालों में रिज़र्व रखे और साथ ही जो खर्च इलाज के दौरान खर्च होगा उन्हें शासन प्रशासन वहन करे ताकि कर्मचारी अधिकारी निश्चिंत हो कर अपना दायित्व का निर्वहन कर सकें व इस सकंट की घड़ी में अपने दायित्वों को निभाकर सकंट के घड़ी से सब निकल सकें। ज्ञापन सौंपने के लिए के पी साहू प्रांतीय सचिव,विशाल खत्री सचिव,विमल कुमार जैन फार्मासिस्ट,खुशाल साहू नेत्र सहायक अधिकारी प्रमुख रुप से उपस्थित थे।