नक्सलियों के द्वारा अगवा किये जवान राकेश्वर मनहास को रिहा किया
दैनिक बालोद न्यूज/डेस्क।बीजापुर के तर्रेम में नक्सली मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने एक जवानों को अगवा कर लिया था। सूत्रों से जानकरी मिल रही है कि अगवा जवान राकेश्वर मनहास को गुरुवार शाम नक्सलियों ने रिहा कर दिया है। जवान को रिहा कराने में स्थानीय लोगों की अहम् भूमिका है। सूत्रों की माने तो पद्मश्री धरम पाल सैनी ने नक्सलियों और सराकर के बीच वार्ता के लिए मध्यस्तता की।
सूत्रों के अनुसार कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर मनहास तर्रेम थाना पहुँच चुके है। स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा जायेगा। इस मामले में अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
आपको बता दें कि नक्सलियों ने बीजापुर के एक पत्रकार गणेश मिश्रा को फ़ोन पर जानकरी दी थी कि लापता जवान उनके कब्जे में है। जिसके बाद सुरक्षा बल और सरकार उन्हें सुरक्षित वापस लाने जुटी हुई थी। नक्सलियों ने उनकी एक फोटो जारी कर बताया कि वे उनके पास सुरक्षित है। जिसे नक्सलियों ने रिहा कर दिया है। फिलहाल राकेश्वर मनहास को मेडिकल जांच कराने के बाद ही रायपुर हेडक्वार्टर लाया जाएगा।