सड़क की आफत लोगों की बनी मुसीबत, विधायक की महत्वकांक्षी सड़क चौड़ीकरण योजना अब बन गई है हवाई महल , पिछले 5 सालों में हो चुकी है 28 सड़क दुर्घटना, 6 लोगों की हो चुकी है मृत्यु
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।डोंगरगांव नगर स्थित मुख्य मार्ग अब हादसों का केंद्र बन चुका है वही विधायक दलेश्वर की महत्वकांक्षी सड़क चौड़ीकरण योजना अब धरातल पर नजर नहीं आ रही केवल हवाई महल की ओर इशारा कर रही है वहीं अब आम जनों के बीच सड़क चौड़ीकरण ना होना चर्चा का विषय बन गया है इसके साथ ही चौड़ीकरण ना होने के कारण पिछले 5 सालों में 28 सड़क दुर्घटना और 6 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजनीतिज्ञों के करीबी होने के कारण सड़क चौड़ीकरण नहीं हो पा रहा है वही सत्ताधारी पार्टी के कुछ लोग भी उक्त चौड़ीकरण को रोकने की कोशिश कर रहे हैं।
यह है तीन प्रमुख डेंजर जोन
01.राम द्वार बना डेंजर जोन-शहर के मुख्य मार्ग में बस स्टैंड से लेकर गौतम होटल राम द्वार तक सड़क में सर्वाधिक यातायात अव्यवस्थित रहता है जो हादसों का केंद्र बन गया है।
02.बगदई पुल के समीप पेट्रोल पंप है हादसों का केंद्र डोंगरगांव की शुरुआत बगदेही पुल से होती है उसके समीप पेट्रोल पंप हादसों का केंद्र बन गया है वहीं दूसरी ओर बाजू में स्थित धर्म कांटा होने के कारण ट्रकों की लाइन लगी रहती है कुछ ही दिन पूर्व उक्त स्थान पर दो लोगों की सडक दुर्घटना में मृत्यु हुई थी।
03.करिया टोला मार्ग हादसों का केंद्र मुख्य मार्ग में डोंगरगांव के अंतिम छोर पर करियाटोला से लेकर गांधी पेट्रोल पंप तक आवागमन अत्याधिक होने के कारण हादसे आम बात हो चुके हैं हाल ही में बागद्वार के दो लोगों की उक्त जगह में सड़क दुर्घटना से मत्यु हो गई थी।