एसएफडी के माध्यम से पशु पक्षियों का संरक्षण कर रहा अभाविप

दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एस एफ डी (student for development) विकासार्थ विद्यार्थी के द्वारा प्रदेश भर में “सेल्फी विद सकोरा” का अभियान चलाया जा रहा है बढ़ती गर्मी को देखते हुए सुखे नदी नालों को ध्यान में रखकर सबसे ज्यादा दिक्कत बेजुबान पक्षियों को होती है पक्षियों को दाना पानी मिल सके इसको ध्यान में रखते हुए सकोरा का वितरण किया गया व समुचित जल का प्रबंधन किया गया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रदेश भर में “सेल्फी विद सकोरा” थीम चलाया जा रहा है इसमें घरों के बाहर पानी के बर्तन भरकर रखने एवं घरों के छत में भी पानी की व्यवस्था करने, छायादार जगह बना कर वहां पानी के बर्तन सकोरा भरकर रखते हुए पक्षियों के लिए चना चावल ज्वार गेहूं आदि की व्यवस्था करने का रचनात्मक कार्य किया जा रहा है।
प्रदेश एसएफडी सहसंयोजक नवनीत अहीर ने कहा

कि यह

विकासार्थ विद्यार्थी के माध्यम से जनचेतना से शाश्वत विकास के मूल मंत्र को लेकर जल, जमीन ,जन ,जानवर और जंगल पर केंद्रित कार्य है ।संस्था पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता वैकल्पिक ऊर्जा के स्रोत पौधरोपण जल संचयन आदि विषयों पर जागरूकता के साथ कार्य कर रही है| इस अभियान में अभाविप के समस्त कार्यकर्ता अपनी सहभागिता दे रहे हैं मुख्य रूप से नवनीत अहीर,रूपेश कुमार, दिग्विजय मिश्रा ,दानेश्वर साहू ,दिनेश साहू, प्रेमचंद साहू आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *