एसएफडी के माध्यम से पशु पक्षियों का संरक्षण कर रहा अभाविप
दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एस एफ डी (student for development) विकासार्थ विद्यार्थी के द्वारा प्रदेश भर में “सेल्फी विद सकोरा” का अभियान चलाया जा रहा है बढ़ती गर्मी को देखते हुए सुखे नदी नालों को ध्यान में रखकर सबसे ज्यादा दिक्कत बेजुबान पक्षियों को होती है पक्षियों को दाना पानी मिल सके इसको ध्यान में रखते हुए सकोरा का वितरण किया गया व समुचित जल का प्रबंधन किया गया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रदेश भर में “सेल्फी विद सकोरा” थीम चलाया जा रहा है इसमें घरों के बाहर पानी के बर्तन भरकर रखने एवं घरों के छत में भी पानी की व्यवस्था करने, छायादार जगह बना कर वहां पानी के बर्तन सकोरा भरकर रखते हुए पक्षियों के लिए चना चावल ज्वार गेहूं आदि की व्यवस्था करने का रचनात्मक कार्य किया जा रहा है।
प्रदेश एसएफडी सहसंयोजक नवनीत अहीर ने कहा
कि यह