कोरोना से जंग जितने ऐसी एकजुटता- ग्रामीणों ने मजदूरी की राशि को सीएम सहायता कोष के लिए किया दान

 पंच सरपंच से लेकर मनरेगा मजदूरों ने दान कर जुटाए 21500 कोरोना से बचने सीएम सहायता कोष में दिया 

बालोद। ग्राम पंचायत भर्रीटोला, विकासखंड डौंडीलोहारा गांव के पंचायत प्रतिनिधियों व मनरेगा के मजदूरों ने एकता की एक अनोखी मिसाल पेश की है। कोरोना  के इस संकट में सरकार की मदद करने के लिए सभी लोगों ने मिलकर 21500 रुपए जुटाए हैं। खास बात यह है कि मनरेगा के तहत मिलने वाली मजदूरी को भी यहां के लोगों ने सीएम सहायता कोष के लिए दान कर दिया तो मजदूरों की इस पहल में अपना हाथ भी बढ़ाते हुए सरपंच और पंचों ने भी दान किया। सब मिलाकर ₹21500 हुए, जिसे मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने के लिए गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद को सौंपा गया। कोरोना की इस लड़ाई में ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने अपनी सहभागिता देने के लिए यह पहल की। इससे प्रभावित होकर विधायक ने कहा कि छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया इस संदेश को भर्रीटोला के ग्रामीणों ने सार्थक किया और मदद के लिए हाथ बढ़ाकर आगे आए जो अन्य ग्रामीणों के लिए भी एक मिसाल है।