आपने अब तक हीरा मोती रूपए पैसे चोरी करने की खबर पढ़ें होंगे लेकिन यहां पर पनीर, दही चोरी करने के अपराध में पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।क्षेत्र के ग्राम गोडरी में स्थित एबीस कंपनी के हेचरी में चोरी का प्रयास करते कंपनी के कर्मचारियों को पुलिस ने शिकायत पर कार्यवाही की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गोडरी में स्थित एबीस हेचरी में कार्यरत कर्मचारी द्वारा 27 फरवरी के रात्रि लगभग 8 बजे खाना रखने का थैला में चोरी की नियत से कंपनी में उत्पादित सामग्री को ले जाने की शंका के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसमें 6 किलो पनीर, 6 किलो दही व 7 नग रिंग पाना, डेढ़ लीटर लिक्वीड साबुन का डिब्बा को चोरी करने की नीयत से एबिस डेयरी फार्म जहां पर दुध, दही, पनीर को तैयार किया जाता है वहां फेंसींग तार के बाहर फेंक दिया था।

किसी ने नहीं देखा चोरी करते

आरोपियों को किसी ने चोरी करते या वहां से ले जाते नहीं देखा गया है पर चोरी की शंका के आधार पर चेतन देवांगन पिता मिलाप राम 30 वर्ष, जितेन्द्र कुमार नेताम पिता तिलक राम 23 वर्ष, संजय साहू पिता भाव सिंह 27 वर्ष, रूमलाल धनकर पिता रामेश कुमार 25 वर्ष, महेश कुमार पिता पंचुराम 25 साल, आकीब जावेद पिता सादिक 23 वर्ष को शिकायत एवं गवाहों के आधार पर पुलिस ने धारा 109 के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *