गुंडरदेही के इस गांव में उल्का पिंड रात्रि में गिरने का दावा किया जा रहा है जो चर्चा का विषय बना
बीती रात को उल्का पिंड गिरते हुए अनेकों गांव शहरों में दिखाई दिया था
दैनिक बालोद न्यूज/चन्दन पटेल/गुंडरदेही। क्षेत्र में घटी खगोलीय घटना ग्राम तवेरा के शीतला मंदिर के पास उल्कापिंड गिरने की जानकारी बीती रात्रि 2 व 3 अप्रैल को शाम 7:30 के आस पास पर ग्राम तवेरा में उल्का पिंड गिरते ग्राम तवेरा एवं ग्राम रुदा वह आस पास गांव के ग्रामीणों ने देखने का दावा कर रहे हैं जिसमें महिला एवं पुरुष शामिल हैं। कुछ लोगों ने उल्का पिंड गिरते हुए वीडियो भी बनाया है। जिसमे आसमान से कुछ चमकती हुई तारो नुमा धरती की तरफ गिरते हुए दिखा। इस घटना की खबर का पता चलते ही आस पास के गांवों में चर्चा होती रही और चर्चा का विषय बना रहा है इस घटना की वीडियो कुछ ग्रामीणों ने बनाया लोगों में अलग-अलग भ्रांतियां पाली थी कोई कह रहा है यह एलियंस है तो कोई स्पेसशिप और कोई टूटता हुआ तारा तो कोई उल्का पिंड असल में यह किसी उल्कापिंड गिरने की संभावना बनी है उल्का पिंड को ग्राम तवेरा में शीतला मंदिर तालाब के पास गिरते और समाप्त होते देखा गया और कौतूहल का विषय बना रहा।
प्राप्त जानकारी अनुसार किसी को किसी भी प्रकार के नुकसान जानकारी नहीं हुई है।