डॉक्टर ने कहा था ऑपरेशन करना है, 10 हजार खर्च होगा, पैसों की तंगी ने भगवान को दिया था तोड़

बालोद। गुरूर क्षेत्र के ग्राम डोटोपार निवासी पूर्व जनपद सदस्य व भाजपा नेता भगवान सिंह साहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घर पर ही ऊपर के कमरें में उनकी लाश फंदे पर लटकी मिली। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो कुछ ऐसी बातें भी सामने आई जिसने भगवान को ऐसा कदम उठाने मजबूर कर दिया गुरुर टीआई कमलजीत पाटले का कहना है परिजनों के बयान के अनुसार उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी तो वहीं आर्थिक रूप से भी परेशान थे। जब जांच की गई तो शव परीक्षण के दौरान उनके शरीर पर कुछ निशान थे। घर वालों ने बताया उन्हें एक बीमारी थी। जिसके ऑपरेशन के लिए 10 हजार की जरूरत थी। 20 जून को एक अस्पताल में डॉक्टर को चेकअप कराने भी गए थे। जिसमें ऑपरेशन करवाने की सलाह लिखी गई थी। पैसों की व्यवस्था न होने व पहले से भी आर्थिक दिक्कत के चलते उनकी मानसिक स्थिति ठीक नही थी।